ऐसे दिया घटना को अंजाम खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला ने बताया, आरोपियों के खिलाफ नरेश कुमार चौबे ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वो इडस्ट टावर प्राइवेट लिमिटेड वेयर हाउस रावाभांठा खमतराई में गार्ड की नौकरी कर रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात को वे अपने दो अन्य साथी सनत कुमार और दिनेश कुमार के साथ ड्यूटी कर रहा था। रात 2.15 बजे गेट के ऊपर व बगल की दीवार से 4 व्यक्ति अंदर आए। नरेश कुमार ने उन्हें टोका तो तीन आदमी विवाद करने लगे और एक आदमी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही पांच आदमी और अंदर आ गए और चाकू दिखाकर डीवीआर पूछने लगे। आरोपियों ने चाकू की नोक पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और गाड़ी में वेयरहाउस से सामान लोड करके फरार हो गए।
यह भी पढ़ें