scriptरायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें | 6 trains will pass through Raipur railway division | Patrika News
रायपुर

रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल स्पेशल और रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल शामिल हैं।

रायपुरMay 31, 2020 / 11:45 pm

CG Desk

Nizamuddin, Jabalpur, Shridham Express, Train Canceled, Indian Railways, Faridabad, Janshatabdi, Habibganj, Intercity

Nizamuddin, Jabalpur, Shridham Express, Train Canceled, Indian Railways, Faridabad, Janshatabdi, Habibganj, Intercity

रायपुर . एक जून से 200 ट्रेने पटरी पर दौड़ेगी। तीन जोड़ी ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेगी। इनमें हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल स्पेशल और रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल शामिल हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है।
रेलवे समयानुसार गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर 12.35 बजे पहुंचकर 12.37 बजे छूटेगी। आगे तिल्दा नेवरा स्टेशन पर 12.56 बजे पहुंचकर 12.58 बजे छूटेगी। रायपुर स्टेशन पर 13.35 बजे पहुंचकर 13.45 बजे छूटेगी। भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 14.11 बजे दुर्ग स्टेशन पर 14.35 बजे पहुंचेगी।
इधर गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल दुर्ग स्टेशन पर 22.10 बजे, भिलाई पावर हाउस 22.26 बजे, रायपुर स्टेशन 22.55 बजे, तिल्दा नेवरा 23.38 बजे और भाटापारा 00.03 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02810 हाड़ा मुंबई स्पेशल प्रतिदिन भाटापारा 8.10 बजे, रायपुर 09.05 बजे, दुर्ग 10.05 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 02809 मुंबई हावड़ा स्टेशन प्रतिदिन दुर्ग 15.20 बजे, रायपुर 16.00 बजे और भाटापारा 17.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़-गोंदिया-जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9.30 बजे, तिल्दा नेवरा 9.51 बजे, रायपुर 10.25 बजे, दुर्ग 11.20 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 02070 शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दुर्ग 17.05 बजे रायपुर 17.45 बजे तिल्दा नेवरा 18.25 बजे भाटापारा 18.48 बजे पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो