script6 IAS और एक IFS अफसरों का हुआ तबादला, एसएस बजाज बने एनआरडीए के चेयरमैन, इन अधिकारियों का भी बदला पद | 6 IAS and 1 IFS officers transferred, SS Bajaj became chairman of NRDA | Patrika News
रायपुर

6 IAS और एक IFS अफसरों का हुआ तबादला, एसएस बजाज बने एनआरडीए के चेयरमैन, इन अधिकारियों का भी बदला पद

Chhattisgarh News : राज्य सरकार ने एनआरडीए के चेयरमैन को बदल दिया है।

रायपुरAug 12, 2023 / 02:07 pm

Kanakdurga jha

6 IAS और एक IFS अफसरों का हुआ तबादला, एसएस बजाज बने एनआरडीए के चेयरमैन, इन अधिकारियों का भी बदला पद

6 IAS और एक IFS अफसरों का हुआ तबादला, एसएस बजाज बने एनआरडीए के चेयरमैन, इन अधिकारियों का भी बदला पद

Chhattisgarh News : राज्य सरकार ने एनआरडीए के चेयरमैन को बदल दिया है। सेवानिवृत्त आईएएस आरपी मंडल को हटाकर उनकी जगह पर सेवानिवृत्त आईएफएस एसएस बजाज को एनआरडीए की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पास शेष प्रभार यथावत रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने छह आईएएस और एक आईएफएस अफसरों के प्रभार में भी बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें

B.TECH, M.TECH सहित इन विषयों की बढ़ी फीस, अब विद्यार्थियों को देना होगा इतना शुल्क, देखें सूची

आईएएस इफ्फत आरा से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और नान के ओएसडी का प्रभार लेकर उन्हें गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं सत्यनारायण राठौर से हाउसिंग बोर्ड का प्रभार लेकर नान का ओएसडी बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार भूवनेश यादव को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। वहीं सारांश मित्तर से उद्योग, राज्य औद्योगिक विकास निगम, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का प्रभार वापस लिया गया है।
यह भी पढ़ें

नक्सली इलाकों में हो रहा बदलाव, हथियार छोड़कर उठा रहे कलम, गरीब बच्चे आश्रम में पढ़कर बन रहे अफसर

दिव्या उमेश मिश्रा को भौमिकी तथा खनिकर्म के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। पद्मिनी भोई साहू को अतिरिक्त प्रभार के रूप में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का मिशन संचालक बनाया गया है। आईएफएस अफसर अरुण प्रसाद पी.को संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

Hindi News / Raipur / 6 IAS और एक IFS अफसरों का हुआ तबादला, एसएस बजाज बने एनआरडीए के चेयरमैन, इन अधिकारियों का भी बदला पद

ट्रेंडिंग वीडियो