यह भी पढ़ें:
School Holiday 2024: 64 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश… धनतेरस से शुरू होगी छुट्टी
दीपावली की शुरुवात धनतेरस से होगी है। इस बार साल 2024 में धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टी भी इस दिन से शुरू होगी। वहीं धनतरेस के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली 30 अक्टूबर मनाई जाएगी और इस अवसर पर भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
वहीं अब लक्ष्मी पूजा दिवाली के त्योहार को लेकर इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के दिन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन पंचांग की जानकारी रखने वाले ज्यादातर विद्वानों का मानना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यानी दिवाली पर स्कूल का
अवकाश 31 अक्टूबर को ही होगा।
गोवर्धन पुजा भाई दूज की छुट्टी
दिवाली के बाद 1 नवंबर को कुछ जगहों पर स्कूल खुल सकते हैं लेकिन कई जगहों पर बीच में इस एक दिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे और छुट्टी जारी रहेगी। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है और इस अवसर पर भी दिवाली की क्रमवार छुट्टी रहने वाली है। इस बार भाई दूज का पर्व 3 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और इस अवसर पर भी अवकाश रहने वाला है क्योंकि इस दिन रविवार की भी छुट्टी है। कई जगहों पर भाई दूज के दिन 3 नवंबर को भी स्कूल बंद रहने वाले हैं। कुल मिलाकर छात्रों को छत्तीसगढ़ में दिवाली के अवसर पर 4 से 6 दिन की छुट्टियां मिलने जा रही हैं।