रायपुर

54 लाख परिवारों का मुफ्त में होगा इलाज.. आयुष्मान भारत योजना से BPL में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक कैशलैश इलाज

Ayushman Bharat Scheme In CG : लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना की जरूरत पड़ेगी। क्रिटिकल कंडीशन होने पर यह पैकेज अगर कम पड़े तो मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत मदद मिल सकेगी। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में आयुष्मान भारत का पैकेज बढ़ाने की बात कही है। बढ़े हुए पैकेज में कई बीमारियों का इलाज होने लगेगा।

रायपुरDec 05, 2023 / 12:52 pm

Kanakdurga jha

Ayushman Bharat Scheme : आयुष्मान भारत योजना में पैकेज बढ़ने के बाद प्रदेश के 54 लाख परिवारों का मुफ्त इलाज होने लगेगा। आयुष्मान भारत योजना में एपीएल का पैकेज 50 हजार से बढा़कर 5 लाख व बीपीएल का 5 लाख से 10 लाख किया जाएगा। इस पैकेज में लोगों का बोन मेरो ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट व बायपास सर्जरी हो सकेंगे। लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना की जरूरत पड़ेगी। क्रिटिकल कंडीशन होने पर यह पैकेज अगर कम पड़े तो मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत मदद मिल सकेगी। इसी साल प्रदेश सरकार ने पैकेज बढ़ाकर 20 से 25 लाख रुपए कर दिया था।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में आयुष्मान भारत का पैकेज बढ़ाने की बात कही है। बढ़े हुए पैकेज में कई बीमारियों का इलाज होने लगेगा। प्रदेश में 44 लाख के करीब बीपीएल व 10 लाख के करीब एपीएल परिवार है, जिन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। एक परिवार में औसतन 4.5 लोग आते हैं। अगर परिवार में 8 लोग है तो भी वे तय पैकेज के अनुसार इलाज करवा सकेंगे। जो पैकेज होता है, वह एक व्यक्ति के बजाय पूरे परिवार के लिए होता है। वर्तमान में एपीएल परिवार को हर साल 50 हजार व बीपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त है।
बढ़े पैकेज के बाद एपीएल परिवार 5 लाख तक व बीपीएल परिवार सालाना 10 लाख रुपए तक फ्री इलाज करवा सकेंगे। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में काम करना शुरू कर देगा। चूंकि ये योजना लोगों के इलाज से जुड़ा मामला है इसलिए इसमें देरी नहीं की जाएगी। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पताल व सीएचसी में तथा पंजीकृत बड़े व छोटे निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना से मरीजों का फ्री इलाज हो रहा है। किडनी, लीवर व बोन मेरो ट्रांसप्लांट बड़े निजी अस्पतालों में ही हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Election Winners List : JCCJ और AAP से ज्यादा नोटा को मिले वोट.. अच्छे-अच्छों की हिली कुर्सी



बोन मेरो के लिए 4.5 से 18 लाख का पैकेज : वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए 4.5 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक का पैकेज देता है। मरीज के क्लीनिकल कंडीशन के हिसाब से पैकेज तय होता है। इसमें केवल बीपीएल ही नहीं एपीएल परिवार भी फ्री में इलाज करवा पाएगा। वहीं लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 18 लाख रुपए का पैकेज तय है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लीवर ट्रांसप्लांट नहीं हो सकता।
वहीं बायपास सर्जरी के लिए डेढ़ से दो लाख व किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ढाई से तीन लाख रुपए का पैकेज दिया जा रहा है, जो पैकेज दिया जा रहा है, उसमें निजी अस्पतालों में फ्री इलाज हो जाता है। ये ट्रांसप्लांट किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नहीं हो रहा है। निजी अस्पतालों में ये ट्रांसप्लांट हो रहा है। एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। वहीं डीकेएस में प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

BJP in Chhattisgarh Election 2023 : कांग्रेस में फैला खौफ… CBI जल्द करेगी पीएससी घोटाले की जांच



टॉपिक एक्सपर्टआयुष्मान भारत योजना का लाभ न केवल बीपीएल बल्कि एपीएल परिवारों को भी मिल रहा है। पैकेज बढ़ने के बाद कई बीमारियों का इलाज फ्री होने लगेगा। इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगा। इससे लोग खर्च के बोझ से भी बच पाएंगे।
– डॉ. देवेंद्र नायक, चेयरमेन श्री बालाजी अस्पताल

आयुष्मान भारत योजना का पैकेज बढ़ाने का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा। डीकेएस में किडनी, लीवर व बोन मेरो ट्रांसप्लांट शुरू करने की योजना है। इसमें सबसे पहले किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। – – – डॉ. विष्णु दत्त, डीएमई छत्तीसगढ़

Hindi News / Raipur / 54 लाख परिवारों का मुफ्त में होगा इलाज.. आयुष्मान भारत योजना से BPL में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक कैशलैश इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.