बैठक के दौरान एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों, सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड 1930 के माध्यम से होल्ड राशि की वापसी, महिला एवं बच्चों संबंधी साइबर अपराध एवं साइबर टिपलाइन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। (Chhattisgarh News) बैठक में डीआईजी हिमानी खन्ना, एसपी (डायल 112) संगीता माहिलकर, एएसपी कवि गुप्ता के साथ ही सभी जिलों के साइबर सेल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का रण : सबके हिस्से में विकास, हमारे जिम्मे धूल, धुआं और राख…
जागरूकता के लिए रोड शो
साइबर अपराध से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए जल्दी ही पुलिस मुख्यालय द्वारा रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साइबर अपराध के शिकार(Chhattisgarh News) लोगों को त्वरित राहत देने जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करने एवं सतत रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया।