रायपुर

वर्ल्ड कप क्रिकेट के हर बॉल-विकेट पर दांव लगा रहे पांच सटोरिए गिरफ्तार, महादेवबुक वाले बुकी भी सक्रिय

Raipur Crime News: क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी बढ़ गई है। हर बॉल और विकेट पर लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं।

रायपुरOct 14, 2023 / 10:40 am

Khyati Parihar

पांच सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। CG Crime News: क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी बढ़ गई है। हर बॉल और विकेट पर लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं। गुढि़यारी इलाके में छापा मारकर पुलिस ने आईडी चलाने वाले सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर महादेवबुक की वेबसाइट अब तक बंद नहीं हो पाई है। पुलिस के गुढि़यारी के भारत माता चौक के पास मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट़्टा चलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से पराधन साहू को पकड़ा गया। उसके पास मिले मोबाइल में वेबसाइट वुड777 और जेम्स 777 की आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि गोगांव के महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल सट्टे की आईडी बेचता था। पुलिस ने आकाश को पकड़ा, तो उसने गुढि़यारी के आशीष वासवानी से क्रिकेट सट्टे के लिए आईडी खरीदता था। इसमें आशीष का कर्मचारी आकाश खटवानी भी शामिल रहता था। इसके अलावा इस रैकेट से रामगोपाल जैन और रूपेश शर्मा भी जुड़ा था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आशीष फरार है। उनके कब्जे से 5 मोबाइल और नकद 50 हजार रुपए बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए के लेन-देन का रिकार्ड भी मिला है।
यह भी पढ़ें

भाजपा प्रत्याशियों को लेकर दावेदारों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं

मास्टरमाइंड फरार, तिल्दा में भी सटोरिया पकड़ा गया

मामले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का मुख्य आरोपी आशीष वासवानी फरार हो गया है। इसी तरह तिल्दा से भी एक सटोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज सोनी भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महादेवबुक में जारी है सट्टे की बुकिंग

महादेवबुक के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा बंद नहीं हुआ है। इसमें लाखों लोग ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने इसके संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रखा है। इसके अलावा ईडी ने भी अलग से मामला दर्ज कर पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल व उसके साथियों ने इसे शुरू किया था।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद से पूछा- केंद्र ने क्याें कम किया चावल का कोटा

Hindi News / Raipur / वर्ल्ड कप क्रिकेट के हर बॉल-विकेट पर दांव लगा रहे पांच सटोरिए गिरफ्तार, महादेवबुक वाले बुकी भी सक्रिय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.