रायपुर

12 थर्ड जेंडर सहित 469 नवआरक्षकों ने ली शपथ, IG ने दिए अपराधों की विवेचना के टिप्स

Raipur Dikshant Samaroh: पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में 469 पुरूष, महिला एवं थर्ड जेंडर नवआरक्षकों का शुक्रवार को 29वां दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।

रायपुरJul 01, 2023 / 11:53 am

Khyati Parihar

12 थर्ड जेंडर सहित 469 नवआरक्षकों ने ली शपथ

Chhattisgarh News: रायपुर। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में 469 पुरूष, महिला एवं थर्ड जेंडर नवआरक्षकों का शुक्रवार को 29वां दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 308 महिला, 12 थर्ड जेंडर नवआरक्षक और 42 वें दीक्षांत समारोह में 149 पुरूष नवआरक्षक शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

प्रदेश के 70 हजार स्वास्थ्यकर्मी 4 जुलाई से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, हो सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्था ठप !

इस दौरान आयोजित परेड के मुख्य अतिथि आईजी अजय यादव ने सलामी ली। उन्होंने दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नवआरक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण सदैव एक तराशने की प्रक्रिया होती है। यह कष्टप्रद हो सकती है लेकिन, यह आवश्यक (cg news) प्रक्रिया है। इस अवसर पर कहा कि अपराध एवं अपराधियों की का ट्रेड बदल रहा है। इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

स्कूलों में 1193 छात्रों ने नहीं लिया प्रवेश, इस तारीख के बाद अब नहीं मिलेगा दोबारा मौका

पीटीएस माना के प्रमुख डॉ. इरफान-उल रहीम खान ने बताया कि संस्था को बीपीआरएण्डडी दिल्ली द्वारा 2021-2022 में केन्द्रीय गृहमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया था। साथ ही 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार भी दिया गया। वहीं इस वर्ष (raipur news) इनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम एंड क्वालिटी सिस्टम पर आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उल्लेखनीय प्रर्दशन करने वाले महिला नवआरक्षक अभिलाषा सिंह, मिथलेश पुजारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आभार प्रदर्शन डीएसपी राकेश बघेल द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें

नाम और जन्मतिथि में मिसमैच होने से कई लोग नहीं करा पाए आधार लिंक, अब लग सकता हैं हजारों का पेनाल्टी

Hindi News / Raipur / 12 थर्ड जेंडर सहित 469 नवआरक्षकों ने ली शपथ, IG ने दिए अपराधों की विवेचना के टिप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.