मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पिता की करतूत की बात अपनी मां को बताई। उसकी मां ने मासूम को लेकर डौंडी थाने पहुंची और पति के खिलाफ बेटी से ही दुष्कर्म (father raped daughter) की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गम्भीता को देखते हुए डौंडी पुलिस ने आरोपी पिता त्रिभुवन साहू 40 के खिलाफ धारा376 (2) (च) 506,पास्को के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने से पहले ही आरोपी फरार है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहली पत्नी के बच्चे को अपने हवस का शिकार बनाया है। पहली पत्नी ग्राम मोखा की थी, उसका तलाक हो गया है, जिसके दो बच्चे थे, एक लड़का और एक लड़की। तलाक होने के बाद दूसरी पत्नी नंदौरी से लाया, जिससे भी उसका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और वो भी आरोपी की करतूत के चलते छोड़कर चली गई, उसका एक बेटा है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhawj Sahu) ने बीते दिनों कहा था। शहरी बेरोजगारी बढ़ने (Unemployment) की वजह से अपराध (Crime) में इजाफा हुआ है। रायपुर (Raipur) में गृह विभाग की बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बीच- बीच में समीक्षा बैठक हो रही है।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhawj Sahu) ने बीते दिनों कहा था। शहरी बेरोजगारी बढ़ने (Unemployment) की वजह से अपराध (Crime) में इजाफा हुआ है। रायपुर (Raipur) में गृह विभाग की बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बीच- बीच में समीक्षा बैठक हो रही है।