scriptकिसानों को दान में मिली 40 एकड़ जमीन बिकी, नाराज होकर पार्षद से की शिकायत, कहा- 38 परिवार हैं निर्भर…. | 40 acres of donated land sold to farmers of Bhathagaon Raipur | Patrika News
रायपुर

किसानों को दान में मिली 40 एकड़ जमीन बिकी, नाराज होकर पार्षद से की शिकायत, कहा- 38 परिवार हैं निर्भर….

Raipur News: राजधानी से सटे भाठागांव क्षेत्र में दान में मिली लगभग 40 एकड़ जमीन पर किसान पिछले 35-40 वर्षों से सब्जी उगाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं।

रायपुरSep 11, 2023 / 12:32 pm

Khyati Parihar

40 acres of donated land sold to farmers of Bhathagaon

किसानों को दान में मिली 40 एकड़ जमीन बिकी

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी से सटे भाठागांव क्षेत्र में दान में मिली लगभग 40 एकड़ जमीन पर किसान पिछले 35-40 वर्षों से सब्जी उगाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं। अचानक उन्हें पता चला का उनकी जमीन बिक चुकी है। किसानों ने इसकी शिकायत पार्षद से की है।
38 किसानों का समूह इस जमीन पर सब्जी-फूल की खेती कर रहे हैं, लेकिन 4 सितंबर को जब कुछ लोगों को सड़क के किनारे व खेत के मेड़ पर खड़े होकर नाप-जोख करते देखा तो पता चला कि खेत बिक चुका है। जब उन्होंने नाप कर रहे लोगों से पूछा तो उन लोगों ने बताया कि हमारे मालिक ने हमें खेत का नाप करने भेजा है।
यह भी पढ़ें

केरल समाजम ने घर-घर मनाया ओणम, पूजा-अर्चना कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा….देखें Phots

1987-1988 से मिली थी दान पर

1987-88 के करीब गांव के कुछ लोगों ने चारागाह के लिए जमीन दान की थी, जिसे भूमिहीन किसानों ने पंचायत से मांग करके खेती शुरू की। 2009-10 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में भी इन खेतों को शामिल किया गया।
यहां खेती की तारीफ पूर्व सीएम स्व. अजीत जोगी ने की थी। यहां आकर उन्होंने सभी किसानों का टैक्स माफ किया था। कुछ असामाजिक तत्व खेल कर रहे हैं। – विशंभर सोनकर, किसान

30-35 वर्षों से खेत में अपना पूरा परिवार का पाला है हमें अगर कोई यहां से हटाएगा तो हम हटने वाले नहीं। – भोलाराम सोनकर, किसान
यह भी पढ़ें

जन्माष्टमी महोत्सव: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायपुर का नाम दर्ज, भक्तों ने 108 राधाकृष्ण का किया अभिषेक

कुछ लोग यहां पर जमीन का नाप करने आए थे, लेकिन ये जमीन इन लोगों को ग्राम पंचायत से मिली है। जल्द ही सीएम से चर्चा करने जाएंगे। – सतनाम पनाग, पार्षद

पूर्व महापौर ने यहां पर भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन हमने उस समय मुलाकात कर अपनी समस्या बताई तो उन्होंने प्रस्ताव वापस ले लिया था। – शांताराम सोनकर, किसान
हम लोग पूरे परिवार के साथ यहीं खेत में रहते हैं और खेती करते हैं। इसके अलावा हमारे पास कुछ नहीं है। – गिरधारी सोनकर, किसान

यह भी पढ़ें

सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर टायर में हवा चेक कर रहा था ट्रक चालक, पिकअप ने रौंदकर ले ली जान

Hindi News / Raipur / किसानों को दान में मिली 40 एकड़ जमीन बिकी, नाराज होकर पार्षद से की शिकायत, कहा- 38 परिवार हैं निर्भर….

ट्रेंडिंग वीडियो