
रायगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी 4 नई ट्रेनें, इस कारण बनाया स्टापेज
रायगढ़. रायगढ़ से होकर करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेने गुजरती हैं। लेकिन यहां स्टापेज नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन की स्टापेज को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। जिससे रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में चार जोड़ी गाडिय़ों को 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
ताकि जिले के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस रुकने वाली गाडिय़ों में ट्रेन नंबर 17007,17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 9 व 12 अप्रैल से रुकेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 20917,20918 इंदौर-पुरी हमसफ र एक्सप्रेस 12 व 13 अप्रैल से तथा ट्रेन नंबर 22845,22846 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 10 और 11 अप्रेल से रुकेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 22909,22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 9 और 14 अप्रैल से छह माह के लिए स्टापेज दिया गया है। वहीं ट्रेनों की स्टापेज रायगढ़ में मिलने से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। साथ ही हमसफ र एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए बिलासपुर जाना पड़ता था। ऐसे में अब राहत मिलेगी।
टिकट पर रहेगी नजर: रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया गया है। इस दौरान स्टेशन पर टिकटों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी और निरंतर समीक्षा भी होगी। इसके साथ ही पांच माह के भीतर बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद भी बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा कि इन ट्रेनों की ठहराव बढ़ाया जाना या नहीं।
Published on:
05 Apr 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
