CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
नितिन गडकरी ने 8 नवंबर को रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Roads Congress) के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमरीका (America) के नेटवर्क के बराबर होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही रायपुर में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।