रायपुर

3rd Phase Voting 2024: मौसम हुआ सुहाना, मतदान केंद्रों में लगी भारी भीड़, वोटरों में दिखा उत्साह

बिल्हा के विधायक, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग करत हुए वोट दाल दिया है। वहीं कोरबा के कलेक्टर और एसपी ने भी वोट डाल दिया है।

रायपुरMay 08, 2024 / 07:29 am

Kanakdurga jha

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 5 बजे से मतदान केंद्र के सामने वोटर्स कतार में लगे हुए थे। सुबह 7 बजे मतदान केंद्र खुलते ही वोटरों ने मतदान करने शुरू कर दिया। टाटीबंध, मोहबा बाजार, कोटा, अशोकनगर गोगांव, रामनगर के पोलिंग बूथों में भारी भीड़ है। वहीं सरगुजा, बिलपसुर और दुर्ग लोकसभा सीटों में भी जनता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में उमड़ पड़ी। मतदाता लंबी कतार में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें

CG 3rd phase Voting 2024: रायपुर सीट पर वोटिंग शुरू… BJP के मंत्री तो कांग्रेस के पूर्व विधायक में सीधा मुकाबला

मंत्री, विधायक और प्रत्याशी ने किया मतदान (CG Lok Sabha polls 2024)

सुबह-सुबह से ही दिग्गजों ने मतदान करना शुरू कर दिया है। सरगुजा कलेक्टर ने परिवार के साथ मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। बिल्हा के विधायक, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग करत हुए वोट दाल दिया है। वहीं कोरबा के कलेक्टर और एसपी ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर मतदातों की लंबी कतार लगी हुई है।

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव

– तीसरे चरण में 82 हजार जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
– कुल मतदाता – 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285
– पुरुष मतदाता – 69 लाख 33 हजार 121
– महिला मतदाता – 69 लाख 67 हजार 544
– तृतीय लिंग मतदाता – 620
– 18 से 19 साल के मतदाता – 3 लाख 98 हजार 416
– 20 से 29 साल के मतदाता – 31 लाख 92 हजार 602
– दिव्यांग मतदाता – 1 लाख 29 हजार 481
– 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता – 61 हजार 715
– 100 प्लस मतदाता – 2 हजार 174
– सेवा मतदाता – 1005

तीसरे चरण में वोटिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

– कुल मतदान केंद्र – 15 हजार 701
– कुल BU (Balloting Unit)- 37 हजार 855
– कुल CU (Control Unit) – 19 हजार 97
– कुल VVPATVoter (Verifiable Paper Audit Trail) – 20 हजार 984

मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

– छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चूका है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए ख़ास व्यवस्था की है। वोटरों के लिए हर मतदान केंद्र में ठंडा पानी, निम्बू पानी, शरबत और ओरआरएस का घोल की व्यवस्था की है।
– गर्मी से बचने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है।
– कतार में लगे मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था की गई है।
– मतदान केंद्र में अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लिए वेटिंग रूम और ख़ास बुजुर्ग मतदाताओं और बीमार मतदाताओं के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / 3rd Phase Voting 2024: मौसम हुआ सुहाना, मतदान केंद्रों में लगी भारी भीड़, वोटरों में दिखा उत्साह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.