NH में अगर कोई आपको दिखाए रुमाल तो समझ जाइए हो सकता है ये अनहोनी, जानिए पूरा माजरा
पांच साल तक नहीं होगा मेंटिनेंस खर्च
क्रेडा के इंजीनियरों की माने तो उनके द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पंप के मेंटिनेंस (Maintenance) की जिम्मेदारी क्रेडा की होती है। क्रेडा (Kreda) के इंजीनियर पांच साल तक सभी पंपों का समय-समय पर बिना किसी लागत के मेंटिनेंस देखेंगे।
दूसरे चरण में और लगाए जाएंगे पंप
शासन की सुराजी गांव योजना के तहत पहले चरण में बनाए जाने वाले गोठान और चारागाहों में 3800 सोलर पंप लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में जब और गोठान और चारागाह का निर्माण होगा तो वहां भी इन पंपो को लगाया जाएगा।
राज्य में बनाए गए सभी गोठानों और चारागाहों में 3800 सोलर पंप (Solar pumps) लगाए जाने हैं। इससे जल आपूर्ति करने में किसी प्रकार का विद्युत खर्च नहीं आएगा। साथ ही बिजली कनेक्शन करने व गांव के बाहर तक तार खींचने का खर्च भी बचेगा।
आलोक कटियार, सीईओ, क्रेडा
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .