scriptRaipur Railway Station Block : 36 प्रमुख ट्रेनें आज नहीं आएंगी रायपुर, देखें सूची | 36 train will not come raipur breaking news | Patrika News
रायपुर

Raipur Railway Station Block : 36 प्रमुख ट्रेनें आज नहीं आएंगी रायपुर, देखें सूची

Raipur Railway Update : रायपुर स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण के लिए ही 7 दिनों का मेगा ब्लॉक रेलवे लिया है। इसलिए इस दौरान एक भी ट्रेन रायपुर स्टेशन में नहीं आएगी।

रायपुरMay 04, 2023 / 11:47 am

चंदू निर्मलकर

CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

Raipur Railway Update : रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार को सुबह से ब्लॉक शुरू हो जाएगा। स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेललाइन के आरवीएच कॉलोनी तक बुधवार को तकनीकी कर्मचारियों की गैंग केबलिंग डालने, दूसरी रेललाइन को स्टेशन तक जोड़ने में जुटी नजर आई।

 

रायपुर स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण के लिए ही 7 दिनों का मेगा ब्लॉक रेलवे लिया है। इसलिए इस दौरान एक भी ट्रेन रायपुर स्टेशन में नहीं आएगी। दुर्ग से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर से और दुर्ग-अम्बिकापुर व रायपुर-गरीब रथ उसलापुर स्टेशन से चलेगी। जबकि रायपुर-शिकंदराबाद एक्सप्रेस सहित रायपुर से चलने वाली लोकल ट्रेनें दुर्ग स्टेशन से रवाना होगी। स्टेशन में ब्लाक के कारण रायपुर स्टेशन आने वाली सभी 65 ट्रेनें उरकुरा स्टेशन से मालगाड़ी लाइन से 10 मई तक चलेंगी। वहीं 32 ट्रेनों को गतंव्य से पहले उसलापुर, बिलासपुर, दुर्ग और महासमुंद रेलवे स्टेशनों में रोक दिया जाएगा और इन्हीं स्टेशनों से वापस चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इसलिए रायपुर स्टेशन के यात्रियों को या तो उरकरा स्टेशन में ट्रेनें मिलेंगी या फिर बसों से लोग दुर्ग, बिलासपुर और महासमुंद से सफर कर पाएंगे। रेल अफसरों का कहना है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियां निर्धारित समय और गति से चलाने में तेजी आएगी।

 

 

रायपुर और उरकुरा स्टेशन में रहेगी बसों की सुविधा

ब्लॉक के दौरान रेलवे ने यात्रियों के लिए रायपुर स्टेशन के स्थान पर उरकुरा स्टेशन में ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है। इसके लिए स्टेशन से एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। रायपुर और उरकुरा स्टेशन में यात्रियों के लिए बसों की सुविधा रहेगी।

 

 

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

रायपुर स्टेशन में मेगा ब्लॉक से 110 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही रेल यात्री हेल्पलाइन नंबर डायल करते रहे, परंतु लगातार व्यस्त। इससे रेल अधिक परेशान हो रहे हैं। वहीं रेल अफसरों का कहना है, यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 जारी किया है। पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

 

 

 

 


ये ट्रेनें रायपुर नहीं आएंगी, गंतव्य से पहले समाप्त

 

3 मई को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त कर दी गई। इस ट्रेन को पकडऩे के लिए रायपुर तरफ के यात्रियों को उसलापुर जाना पड़ा।

4 मई दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से चलेगी।

5 मई को डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

4 मई को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद तक चलेगी। 5 मई को यहीं से वापस होगी।

8 मई को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त होकर वापस अम्बिकापुर के लिए चलेगी। 9 मई को दुर्ग-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।

8 मई को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ -रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर तक चलेगी।

9 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस उसलापुर से रवाना होगी।

9 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 कोरबा -रायपुर मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त। यही से वापस चलेगी।

9 मई को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद में समाप्त होगी और 10 मई को महासमुंद स्टेशन से रवाना होगी।

9 एवं 10 मई को गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़- रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त करके यहीं से अंतागढ़ के लिए चलेगी।

8 मई को गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल- दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त होगी और 10 मई को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी।

9 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होकर यहीं से झारसुगुड़ा के लिए चलेगी।

8 मई को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग तक चलेगी और 9 मई को वापस दुर्ग स्टेशन से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी।

8 एवं 9 मई को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद तक चलेगी। यहीं से 9 मई एवं 10 मई को पुरी के लिए रवाना की जाएगी।

9 मई को कोरबा से चलने वाली 18252 कोरबा- रायपुर एक्सप्रेस बिलासपुर तक और यही से कोरबा के लिए चलेगी।

9 मई एवं 10 मई को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

9 एवं 10 मई को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन तक चलेगी। यहीं से वापस डोंगरगढ़ रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग तक चलेगी।

9 मई को गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

10 मई को गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से वापस होगी।

9 मई को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर -रायपुर पैसेंजर स्पेशल मांढऱ में समाप्त करके कोरबा के लिए चलाई जाएगी।

Hindi News / Raipur / Raipur Railway Station Block : 36 प्रमुख ट्रेनें आज नहीं आएंगी रायपुर, देखें सूची

ट्रेंडिंग वीडियो