script36 National Games: छत्तीसगढ़ की बेटी ने दिखाया दम, बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल्स में पहुंची, किया पदक पक्का | 36 National Games: Akarshi Kashyap of Chhattisgarh in the final | Patrika News
रायपुर

36 National Games: छत्तीसगढ़ की बेटी ने दिखाया दम, बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल्स में पहुंची, किया पदक पक्का

36 National Games: बैडमिंटन महिला एकल सेमीफाइनल में जीत के साथ प्रदेश की खिलाड़ी ने पदक किया पक्का. अब पहली वरीय मालविका बंसोड़ से होगी भिड़ंत

रायपुरOct 06, 2022 / 12:33 pm

Sakshi Dewangan

akasrshi kashyap

36 National Games: 36वेें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ प्रदेश की खिलाड़ी ने पदक भी पक्का कर लिया। बुधवार को महिला एकल सेमीफाइनल में आकर्षि ने तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की, जहां उसे अब प्रथम वरीय महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मालविका ने एक अन्य सेमीफाइनल में उत्तराखंड की अदिति भट को कड़े मुकाबले में 21-10, 19-21, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की महिला-पुरुष दोनों वर्गों की साफ्टबॉल टीमें बुधवार अहमदाबाद रवाना हो गईं। दोनों वर्गों की टीमों को इस बार कठिन ग्रुप मिला है। महिला टीम के पूल में गत विजेता केरला, मेजबान गुजरात और दिल्ली जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं।

टेनिस: मनीष व जील देसाई ने जीते खिताब
पुरुष एकल का खिताब तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार ने जीता जबकि महिला वर्ग में गुजरात की जील देसाई चैंपियन बनीं। मनीष ने फाइनल में महाराष्ट्र के अर्जुन खाड़े को 2-6, 6-1, 6-3 से हराया। वहीं, जील देसाई का सामना फाइनल में कर्नाटक की शर्मादा बालू से था। लेकिन दूसरे सेट के दौरान चोटिल होने के कारण शर्मादा मुकाबले से हट गईं और जील ने स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं, महाराष्ट्र की दिग्गज तैराक ऋतिका श्रीराम ने महिलाओं की 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में अपनी बादशाहत कायम की और स्वर्ण पदक जीता।

वहीं, पुरुष टीम के पूल में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसी बड़ी टीमें है। प्रदेश की पुरुष टीम नेशनल गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ आईआईटी गांधीनगर के मैदान में करेगी। वहीं, महिला टीम की पहली भिड़ंत मेजबान गुजरात से होगी। पुरुष टीम के प्रशिक्षक ओपी शर्मा और भूपेंद्र साहू को नियुक्त किया गया है। वहीं, महिला टीम के कोच प्रशिक्षक- अमित वरू व सियाराम पटेल हैं।

Hindi News / Raipur / 36 National Games: छत्तीसगढ़ की बेटी ने दिखाया दम, बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल्स में पहुंची, किया पदक पक्का

ट्रेंडिंग वीडियो