टेनिस: मनीष व जील देसाई ने जीते खिताब
पुरुष एकल का खिताब तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार ने जीता जबकि महिला वर्ग में गुजरात की जील देसाई चैंपियन बनीं। मनीष ने फाइनल में महाराष्ट्र के अर्जुन खाड़े को 2-6, 6-1, 6-3 से हराया। वहीं, जील देसाई का सामना फाइनल में कर्नाटक की शर्मादा बालू से था। लेकिन दूसरे सेट के दौरान चोटिल होने के कारण शर्मादा मुकाबले से हट गईं और जील ने स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं, महाराष्ट्र की दिग्गज तैराक ऋतिका श्रीराम ने महिलाओं की 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में अपनी बादशाहत कायम की और स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, पुरुष टीम के पूल में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसी बड़ी टीमें है। प्रदेश की पुरुष टीम नेशनल गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ आईआईटी गांधीनगर के मैदान में करेगी। वहीं, महिला टीम की पहली भिड़ंत मेजबान गुजरात से होगी। पुरुष टीम के प्रशिक्षक ओपी शर्मा और भूपेंद्र साहू को नियुक्त किया गया है। वहीं, महिला टीम के कोच प्रशिक्षक- अमित वरू व सियाराम पटेल हैं।