यह भी पढ़ें: Chhath puja 2024: शहर के सभी छठ घाट सज-धजकर तैयार, पुलिस बल के साथ गोताखोर भी रहेंगे तैनात, ऐसा रहेगा रूट चार्ट छठ पूजा पर्व को लेकर उत्तर भारतीय समाज में खासा उत्साह है। कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे। नदी, तालाब घाटों की सफाई से लेकर पूजन वेदी तैयार किए। अनेक प्रकार की पूजन सामग्री की खरीदारी की। छठ पर्व पर शाम के पहर में गीत गाते, नंगे पांव, सिर पर पूजन सामग्री की डलिया, सूप लिए पूजन घाटों की ओर रुख करेंगे।
पूजन का यह उल्लास देखने लायक होता है, जब लोग सपरिवार शामिल होते हैं। छठ पर्व पर विधि-विधान से पूजा-आरती कर भक्ति गीतों का आनंद उठाएंगे। महादेवघाट में अंतर्राष्ट्रीय गायकों के साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकारों की महफिल सजेगी। इसी तरह अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूजन घाट रोशनी से जगमगा रहे हैं।