रायपुर

कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने के बाद भी संक्रमित हो रहे पुलिस जवान

Coronavirus संक्रमण की रफ्तार Raipur में तेज हो गई है। इससे थानों के पुलिसकर्मी और अधिकारी (Chhattisgarh cops) भी चपेट में आ रहे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

रायपुरApr 10, 2021 / 08:53 pm

Ashish Gupta

police station – चार सिपाहियों के भरोसे 28 गांव-9 पंचायत

रायपुर. Coronavirus संक्रमण की रफ्तार Raipur में तेज हो गई है। इससे थानों के पुलिसकर्मी और अधिकारी (Chhattisgarh cops) भी चपेट में आ रहे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से आधे वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। इसके बाद भी संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित पुलिस वालों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस वालों को आम लोगों के बीच रहकर काम करना पड़ता है। कई लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यवस्था बनाने के लिए जूझना पड़ता है। इसके चलते कई पुलिस वाले संक्रमित हो रहे हैं। इसे देखते हुए एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस वालों को ड्यूटी के साथ खुद को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में बढ़ा कोरोना का खतरा: 12 अप्रैल दोपहर तीन बजे से टोटल लाॅकडाउन

डबल डोज के बाद भी संक्रमण
जानकारी के मुताबिक विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में पदस्थ कुल 36 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18 ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का डबल डोज ले लिया है। अर्थात् कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लगवा चुके हैं। इसके बाद भी वे संक्रमित हो चुके हैं। 14 संक्रमित पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। पुलिस लाइन के 4 अन्य जवान संक्रमित हैं। संक्रमित होने वालों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

कंटेनमेंट जोन करने के हालात नहीं
पुलिसकर्मियों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन थानों को सील नहीं किया गया है। हालांकि एक ही थाने में पांच से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित होने के मामले सामने नहीं आए हैं। इस कारण भी थानों को सील नहीं किया जा रहा है। पिछले साल कई थानों को सील किया गया था। पुलिस अफसरों का मानना है कि थानों को सील करने की स्थिति नहीं बनी है। थानों को सेनीटाइज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में बनाए जा रहे हैं 12 नए कोविड-19 केयर सेंटर, जानिए कहां हैं कितने बेड और वेंटिलेटर

रायपुर एएसपी शहर लखन पटले ने कहा, अलग-अलग थानों और कार्यालयों के 36 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। सभी का उपचार हो रहा है। थानों के स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा गया है। थानों को सील करने के हालात अभी नहीं बने हैं। पुलिसकर्मियों को सावधानी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने कहा गया है।

Hindi News / Raipur / कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने के बाद भी संक्रमित हो रहे पुलिस जवान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.