रायपुर

CG By Election:कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की खरी-खरी- 34 साल के युवा का खौफ इतना कि सीएम ने गली-गली किया प्रचार

CG By Election: एक 34 साल के युवा के लिए सीएम सहित बड़े-बड़े नेता तक को गलियों में घूमना पड़ा। इसका मतलब है टक्कर तो बराबरी की है जो कभी गलियों में गए नही वो लोगों से हाथ जोड़ रहे है। बृजमोहन अग्रवाल आठ बार से यहां विधायक थे। लेकिन कोई काम यहां पर नहीं हुआ है।

रायपुरNov 13, 2024 / 10:41 am

Love Sonkar

CG BY Elections

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है। वही भाजपा रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10:30 बजे अपने निवास से महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान करने के लिए जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया।
यह भी पढ़ें: CG By Election Live: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की पत्नी ने कहा

सुनील सोनी निष्क्रिय प्रत्याशी हैं। आज मैने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही सुनेगी। वहीं उनकी पत्नी ने कहा एक 34 साल के युवा के लिए सीएम सहित बड़े-बड़े नेता तक को गलियों में घूमना पड़ा। इसका मतलब है टक्कर तो बराबरी की है जो कभी गलियों में गए नही वो लोगों से हाथ जोड़ रहे है। बृजमोहन अग्रवाल आठ बार से यहां विधायक थे। लेकिन कोई काम यहां पर नहीं हुआ है। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता की सोच बदल रही है। इस बार अनुभवी को न चुनकर युवा को मौका मिलेगा।

जानें कौन हैं सुनील सोनी

सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की। वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे। रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए। सोनी 2000- 2003 तक सभापति रहे। साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे। साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने। इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने।

जानें कौन हैं आकाश शर्मा

आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने। आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं।

वोटर आईडी कार्ड के बिना भी वोटिंग के विकल्प

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं। सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं। उसके आधार पर मतदाता वोट कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं। लेकिन बशर्ते मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में हो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG By Election:कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की खरी-खरी- 34 साल के युवा का खौफ इतना कि सीएम ने गली-गली किया प्रचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.