
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती जिले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इन दोनों जिलों को 353 करोड़ 79 लाख 23 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें मनेन्द्रगढ़ में 87.4 करोड़ के 9 कार्यों का भूमिपूजन और 13.68 करोड़ के 6 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इसी प्रकार सक्ती में 85.20 करोड़ के 296 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 67.85 करोड़ के 13 कार्यों का लोकर्पण होगा। इसके साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो जाएगी। दोनों नए जिलों के गठन से इन क्षेत्रों के वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। नए जिले के गठन से न केवल शासकीय कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन होगा, बल्कि लोगों को कई प्रकार की सार्वजनिक सुविधाएं भी मिलेगी। लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
ओएसडी का बनाया एसपी
राज्य सरकार ने यहां ओएससी को भी एसपी की जिम्मेदारी है। इनमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में टीआर कोशिमा और सक्ती जिले में एमआर अहीरे को एसपी बनाया गया है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला
जनसंख्या- 3,76, 696
भौगोलिक क्षेत्रफल- 1,46, 824 हेक्टयर
ग्राम- 376
तहसील- 06
नगरीय निकाय-05
यह होगी जिले की सीमा- उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी एवं जिला सिंगरोली (मध्यप्रदेश), दक्षिण में तहसील पोड़ी उपरोड़ा, जिला कोरबा , पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया , पश्चिम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अनुपपुर और शहडोल (मध्यप्रदेश) निर्धारित की गई है।
सक्ती जिला
जनसंख्या- 6,47,254
राजस्व क्षेत्रफल- 1,51,976 हेक्टेयर
ग्राम- 465
तहसील-05
नगरीय निकाय-06
Published on:
08 Sept 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
