वेब पोर्टल में अनुमति
होम आइसोलेशन मे रहने के लिए सीजी ई-पास ऐप से अनुमति ली जा सकती है। इसके अलावा सीजी हाट नाम की बेबसाइट से दवाएं भी घर पर मंगाने की सुविधा दी गई है। रायपुर की जानकारी फिलहाल होम आइसोलेशन कोविड-19 की वेबसाइट में भी दिखाई दे रही है। इसमें निजी अस्पतालों में डाक्टरों के नाम-नंबर, निशुल्क और पेड आइसोलेशन, होम और होटल आइसोलेशन व होम आइसोलेशन के लिए निजी डॉक्टरों के नाम-नंबर भी दिए गए हैं।
होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दवा घर पर
होम आइसोलेशन के इच्छुक मरीजों से अंडरटेकिंग लेने के अलावा मरीज का घर की जांच कर कोविड प्रावधानों के अनुरूप है या नहीं, इसका परीक्षण करने के लिए एक टीम बनाई गई है, जो लगातार राजधानी में अपना काम कर रही है। टीम मरीजों की मानीटरिंग भी कर रही है।
वीडियो कॉल से मॉनिटरिंग
होम आइसोलेशन के मरीजों की रोजाना मॉनिटरिंग हो रही है। इसके तहत कॉल सेंटर या कंट्रोल रूम से रैंडम तरीके से मरीजों का हालचाल जानने के लिए ऑडियो और जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉल भी किए जा रहे हैं।