लाश के पास मिली मेट्रो की टिकट, जांच करने मुंबई पहुंची पुलिस, सिपाही की पत्नी का हुआ था कत्ल
पत्रिका ने 28 फरवरी के अंक में इस नई सुविधा के बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। एनआईसीयू के जुड़ने से अस्पताल में 30 बेड और बढ़ जाएंगे। विभाग में न केवल राजधानी, बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से रिफरल केस आते हैं। इसमें कई मरीज गंभीर होते हैं। ऐसे में नई यूनिट बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ. क्षिप्रा शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, एचओडी डॉ. अमीन मेमन, डॉ. जीवन पटेल समेत सभी स्टाफ मौजूद थे।