script30 बेड का सर्जिकल NICU शुरू, गंभीर बच्चों के इलाज में मिलेगी मदद… इन्हें भी मिलेगा फायदा | 30 bed surgical NICU started,help in treatment of serious children | Patrika News
रायपुर

30 बेड का सर्जिकल NICU शुरू, गंभीर बच्चों के इलाज में मिलेगी मदद… इन्हें भी मिलेगा फायदा

DKS Super Specialty Hospital : दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 30 बेड का सर्जिकल नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) शुरू हो गया है।

रायपुरMar 08, 2024 / 01:24 pm

Kanakdurga jha

dks_hospital.jpg
DKS Super Specialty Hospital : दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 30 बेड का सर्जिकल नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को नई यूनिट का लोकार्पण किया। यहां 25 वार्मर बेड, 8 वेंटीलेटर व 5 फोटोथैरेपी बेड की सुविधा उपलब्ध है। सर्जिकल एनआईसीयू प्रदेश की पहली इंटेंसिव केयर यूनिट होगी, जहां गंभीर बच्चों को रखकर सर्जरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

लाश के पास मिली मेट्रो की टिकट, जांच करने मुंबई पहुंची पुलिस, सिपाही की पत्नी का हुआ था कत्ल



पत्रिका ने 28 फरवरी के अंक में इस नई सुविधा के बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। एनआईसीयू के जुड़ने से अस्पताल में 30 बेड और बढ़ जाएंगे। विभाग में न केवल राजधानी, बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से रिफरल केस आते हैं। इसमें कई मरीज गंभीर होते हैं। ऐसे में नई यूनिट बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ. क्षिप्रा शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, एचओडी डॉ. अमीन मेमन, डॉ. जीवन पटेल समेत सभी स्टाफ मौजूद थे।
सर्जिकल एनआईसीयू की ये हैं खासियत

प्रत्येक बेड ऑक्सीजनयुक्त

सुसज्जित सक्शन मशीन व सीरिंज पंप की सुविधा।

बच्चों के स्तनपान के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम व मदर बेबी जोन ।

बड़े बच्चों के लिए प्ले जोन।

Hindi News / Raipur / 30 बेड का सर्जिकल NICU शुरू, गंभीर बच्चों के इलाज में मिलेगी मदद… इन्हें भी मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो