scriptकेंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी सम्मानित, मिला “Extraordinary Intelligence Skill Medal” | 3 officer of Chhattisgarh Police honours Intelligence Medal, central | Patrika News
रायपुर

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी सम्मानित, मिला “Extraordinary Intelligence Skill Medal”

PHQ में पदस्थ SIB ASP, SIB DSP और स्पेशल ब्रांच बिपासपुर में पदस्थ निरीक्षक हुए सम्मानित,डीजीपी ने सभी चयनित अधिकारियो दी बधाई।

रायपुरJan 03, 2020 / 04:37 pm

CG Desk

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी सम्मानित, मिला “Extraordinary Intelligence Skill Medal”

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी सम्मानित, मिला “Extraordinary Intelligence Skill Medal”

रायपुर@ छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के लिए खुशखबरी का दिन है, छ.ग. पुलिस के 3 अधिकारी भारत सरकार (Govt.of India) से सम्मानित हुए है। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय (Central Govt Home Ministry) द्वारा अधिकारियों को सूचना संकलन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए “असाधारण आसूचना कुशलता पदक’ प्रदान किया गया है। यह पदक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (Chhattisgarh Police Headquarters) में पदस्थ SIB की ASP गायत्री सिंह, स्पेशल ब्रांच के DSP नजमुस साकिब और स्पेशल ब्रांच बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक चित्रसेन सिंह खरसन को प्रदान किया गया है।
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने राज्य पुलिस के तीनों अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। DGP अवस्थी ने आशा व्यक्त किया है कि अधिकारी और अच्छे ढंग से प्रशसनीय कार्य करेंगे, और छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।

Hindi News / Raipur / केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी सम्मानित, मिला “Extraordinary Intelligence Skill Medal”

ट्रेंडिंग वीडियो