CG News: डांस भी करती है जलपरी
फिश टनल में जलपरी को देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपय देना होगा। जलपरी के साथ-साथ अलग-अलग प्रजातियों के मछलियों का भी दीदार लोग कर रहे हैं। मुकेश ने यह भी बताया कि यह जलपरी वाटर टनल में सिर्फ मछलियों जैसी तैरती नहीं है बल्कि अलग-अलग गानों पर डांस भी करती हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि रायपुर में पहली बार अंडरवाटर फिश टनल में जलपरी अपना नृत्य दिख रही है तो लोग सुनकर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक मेले का आयोजन किया गया है। इस मेला में खान-पान से लेकर अलग-अलग झूला लगाया गया है। यह भी पढ़ें