रायपुर

खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 279 डॉक्टरों को मिली पोस्टिंग, मंत्री ने सदन में की थी घोषणा…देखिए सूची

Chhattisgarh News: सरकार ने शनिवार को 33 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 246 एमबीबीएस पास डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में एमडी-एमएस व एमबीबीएस पास डॉक्टर शामिल हैं।

रायपुरFeb 18, 2024 / 10:00 am

Khyati Parihar

बेरोजगार बोले, किसी भी पैटर्न से हो जांच, अगले महीने तक नियुक्ति दें सरकार

279 Doctors Posted In Chhattisgarh: सरकार ने शनिवार को 33 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 246 एमबीबीएस पास डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में एमडी-एमएस व एमबीबीएस पास डॉक्टर शामिल हैं। एमबीबीएस वाले वे छात्र हैं, जिन्होंने एक साल की इंटर्नशिप करने के बाद बांड के तहत दो साल की संविदा नियुक्ति देनी है। यह आदेश विधानसभा चुनाव के आचार संहिता से पहले जारी हो जाना था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसमें काफी देरी कर दी।
यह भी पढ़ें

जल्द ही प्रदेश के इन सेंट्रल जेलों में लगेगा मेटल डिटेक्टर और स्कैनर मशीन, कैदियों की होगी जांच…डीजी ने लिया निर्णय

इस संबंध में एमबीबीएस छात्र डेढ़ माह पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर पोस्टिंग में देरी होने की शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने जल्दी पोस्टिंग का आश्वासन दिया था। सूची के अनुसार बस्तर व सरगुजा संभाग के अस्पतालों में भी इनकी पोस्टिंग की गई है। पोस्टिंग आर्डर के अनुसार पीजी पास डॉक्टरों को 69,850 से 76,200 रुपए मानदेय दिया जाएगा। वहीं एमबीबीएस पास डॉक्टरों को सामान्य क्षेत्र में 57,150 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 69,850 रुपए मानदेय दिया जाएगा। दरअसल, ये स्थायी नौकरी नहीं है। दो साल बाद एमबीबीएस पास डॉक्टर प्री पीजी की तैयारी कर पीजी में प्रवेश लेते हैं। वहीं एमडी-एमएस डिग्री वाले की स्थायी नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें

Raipur Crime; नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्टेशन से 800 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Hindi News / Raipur / खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 279 डॉक्टरों को मिली पोस्टिंग, मंत्री ने सदन में की थी घोषणा…देखिए सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.