scriptराजधानी में अब आना-जाना हुआ आसान, 10 नए रूटों पर चलेंगी 27 सिटी बसें | 27 city buses will run on 10 new routes in Raipur | Patrika News
रायपुर

राजधानी में अब आना-जाना हुआ आसान, 10 नए रूटों पर चलेंगी 27 सिटी बसें

राजधानी में 15 सितंबर से 10 नए रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें 6 एसी और 21 नॉन एसी बसें शामिल हैं।

रायपुरSep 10, 2016 / 11:18 pm

आशीष गुप्ता

27 city buses run on 10 new routes

27 city buses will run on 10 new routes in Raipur

रायपुर. राजधानी में 15 सितंबर से 10 नए रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें 6 एसी और 21 नॉन एसी बसें शामिल हैं। शनिवार को कलक्टर ओपी चौधारी, निजी बस संचालकों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया। बसों का संचालन रायपुर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी द्वारा किया जाएगा।

सिटी बसों के ये हैं 10 नए रूट:
रूट-1 रेलवे स्टेशन-गांधी चौक-आमानाका-टाटीबंध-हीरापुर-तेंदआ-गुमा ।
रूट-2 सरोना-डूमरतराई मार्केट-सोंदागरी-गोगांव-गुढिय़ारी-रामनगर-रेलवे स्टेशन-गांधी चौक-बोर्ड ऑफिस।
रूट-3 रेलवे स्टेशन-सरोना-गांधी चौक-डीडी नगर।
रूट-4 रेलवे स्टेशन-कचना हाउसिंग बोर्ड वाया गांधी चौक-शंकर नगर।
रूट-5 रेलवे स्टेशन-अभनपुर वाया गांधी चौक-सेजबहार-सिवनी।
रूट-6 रेलवे स्टेशन-तरीघाट वाया गांधी चौक-भाठागांव।
रूट-7 रेलवे स्टेशन-भानसोज वाया गांधी चौक-तेलीबांधा-एमएम फन सिटी।
रूट-8 रेलवे स्टेशन-अमलेश्वर वाया गांधी चौक-सुंदरनगर-रायपुरा चौक।
रूट-9 रेलवे स्टेशन-चंपारण वाया गांधी चौक-माना बस्ती-नया रायपुर-जंगल सफारी।
रूट-10 रेलवे स्टेशन-खरोरा वाया पंडरी बस स्टैंण्ड-विधानसभा।

Hindi News / Raipur / राजधानी में अब आना-जाना हुआ आसान, 10 नए रूटों पर चलेंगी 27 सिटी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो