scriptCorona Vaccination Update: छत्तीसगढ़ की 25 प्रतिशत आबादी को नहीं लगा पहला डोज और 37 लाख को दूसरा, अब घर-घर दस्तक | 25 pc of the population of CG have not yet received first dose | Patrika News
रायपुर

Corona Vaccination Update: छत्तीसगढ़ की 25 प्रतिशत आबादी को नहीं लगा पहला डोज और 37 लाख को दूसरा, अब घर-घर दस्तक

Corona Vaccination Update: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों को नवंबर 2021 में शत प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लेकर कंप्लीट प्लान भी भेजा है।

रायपुरOct 30, 2021 / 04:28 pm

Ashish Gupta

coronavirus chhattisgarh

तीसरी लहार की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 24 लाख को दोनों डोज

रायपुर. Corona Vaccination Update: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों को नवंबर 2021 में शत प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का पहला डोज लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लेकर कंप्लीट प्लान भी भेजा है। केंद्र ने साफ-साफ कह दिया है कि जो लोग छूट रहे हैं, उनके घर जाकर टीकाकरण करवाएं। केंद्र के प्लान पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपना भी प्लान तैयार कर लिया है। दिवाली के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगीं।
पूछा जाएगा कि किन्होंने टीका नहीं लगवाया है। जो छूटे हैं, उन्हें टीकाकरण केंद्र तक ले जाया जाएगा। जो सक्षम नहीं होंगे, उनके घर वैक्सीनेशन ऑफिसर पहुंचकर टीका लगाएंगे। अभी राज्य में लक्षित आबादी 1.99 करोड़ में से 25 प्रतिशत आबादी पहला डोज नहीं लगा है। 65 प्रतिशत को दोनों डोज नहीं लगे हैं। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि घर-घर टीकाकरण आवश्यकता पड़ने पर ही होगा। हां, मोहल्ले, बस्ती और अपॉटर्मेंट में केंद्र बनाए जा सकते हैं। बहरहाल राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास अभी 10 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं।

टीकाकरण प्रभावित होने की 2 बड़ी वजहें
1- त्यौहारी छुट्टियां- सितंबर, अक्टूबर में लगातार छुट्टियां पड़ीं। नवंबर के पहले हफ्ते तक छुट्टियां पड़नी है। ये त्यौहारी छुट्टियां हैं। त्यौहारी सीजन होने की वजह से कारोबारी, मजदूर अपने काम-धंधें में व्यस्त हैं। इसके चलते टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।
2- धान कटाई- राज्य में धान कटाई शुरू हो चुकी है। किसान, मजदूर सुबह से शाम तक इसी काम में जुटे रहते हैं। इन्हें बल पूर्वक टीकाकरण केंद्र तक नहीं ले जाया सकता। विभाग कटाई होने तक इंतजार करेगा। इसके बाद गांव-गांव दस्तक देने की तैयारी है। अभी जाएंगे तो लोग उपलब्ध नहीं होंगे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ और महासमुंद ही ऐसे जिले हैं जहां शतप्रतिशत आबादी को पहला डोज लग चुका है। बालोद,धमतरी, राजनांदगांव और रायपुर में पहले डोज का टीकाकरण 90 प्रतिशत से अधिक है। जबकि मुंगेली, बीजापुर, गरियाबंद, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, कबीरधाम, सरगुजा बहुत पीछे हैं। इन्हें रफ्तार बढ़ानी ही होगी।

हफ्तेभर से रफ्तार 1 लाख से अधिक
प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार बीते हफ्तेभर से 1 लाख से 1.85 लाख डोज तक रही है। शुक्रवार को 1.05 लाख डोज लगे। यानी टीकाकरण बढ़ रहा है। खासकर 18 से 44 आयुवर्ग में। उधर, राज्य में 92 प्रतिशत को कोविशील्ड लग रही है। जिसके पहले से दूसरे डोज के बीच समय-सीमा 12 से 16 हफ्ते है, इसकी वजह से भी सेकंड डोज कम लगे हैं। दूसरा 36 लाख से अधिक लोगों ने समय-सीमा के बाद भी सेकंड डोज नहीं लगवाया है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने कहा, वैक्सीन की कमी नहीं है। कमी है तो आने वालों की।मगर, नवंबर से टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा क्योंकि सर्वे शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण के लिए लोगों के जितने नजदीक पहुंच सकें, पहुंचेंगे।

Hindi News / Raipur / Corona Vaccination Update: छत्तीसगढ़ की 25 प्रतिशत आबादी को नहीं लगा पहला डोज और 37 लाख को दूसरा, अब घर-घर दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो