रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोयले के 25 नए भंडार मिले, नई खदानों के लिए CMPDI 50 जगहों पर कर रही सर्वे

सीएमपीडीआई रांची की टीम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर पिछले ढाई महीने से सर्वे में जुटी है। बता दें कि एसईसीएल सिर्फ चिरमिरी की लीज होल्ड एरिया में नई खदानें खोलने सर्वे करा रही है।

रायपुरSep 02, 2022 / 07:05 pm

CG Desk

coal_deposite

रायपुर/ बैकुंठपुर . एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में लगातार बंद होती कोयला खदानों के बीच अच्छी खबर मिलने लगी है। सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) रांची के सर्वे में 25 जगहों पर कोयले के भरपूर भण्डार होने के संकेत मिले हैं। फिलहाल 50 स्थानों पर कोयला भण्डारण खोजने का सर्वे कार्य होना है। जानकारी के मुताबिक सीएमपीडीआई रांची की टीम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर पिछले ढाई महीने से सर्वे में जुटी है।

बता दें कि एसईसीएल सिर्फ चिरमिरी की लीज होल्ड एरिया में नई खदानें खोलने सर्वे करा रही है। नई खदानें खुलने पर शहर से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। सीएमपीडीआई द्वारा फाइनल सर्वे के बाद कोयलेे की सही स्थिति और भंडारण क्षमता की एसईसीएल को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर नई खदाने खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यहां भरपूर भंडार के संकेत
सीएमपीडीआई के सर्वे में वेस्ट चिरमिरी कॉलरी, कोरिया कॉलरी, डोमनहिल, पोड़ी कालरी के सैंट्रल बैंक के पीछे, पोड़ी कालरी दीन दयाल चौक के समीप, पुराना परियोजना कार्यालय के पीछे, केराडोल, पल्थजाम, कोरिया कॉलरी के मुख्य मार्ग से सीसी सड़क बीच में भंडार मिलने के संकेत मिले हैं।

मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद सर्वे जारी है। इससे निश्चित तौर पर कोयले के प्रचुर भण्डारण के संकेत मिले हैं। प्रारंभिक सर्वे में अच्छी बात है कि भरपूर मात्रा में कोयले के संकेत मिले हैं। जिससे निश्चित रूप से भविष्य में कोयले का उत्पादन बढ़ेगा। सीएमपीडीआई फाइनल रिपोर्ट में कोयले के भंडार के बारे में कैलकुलेट कर बताएगा।
– घनश्याम सिंह, महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोयले के 25 नए भंडार मिले, नई खदानों के लिए CMPDI 50 जगहों पर कर रही सर्वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.