रायपुर

छत्तीसगढ़ में रोलिंग मिलों को ऊर्जा प्रभार में 24 प्रतिशत की छूट

भूपेश बघेल सरकार का अहम फैसला
1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए दी गई विशेष छूट
रायपुर की 125 समेत छत्तीसगढ़ की 175 रोलिंग मिलों को मिलेगा लाभ

रायपुरAug 02, 2022 / 10:57 pm

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ में रोलिंग मिलों को ऊर्जा प्रभार में 24 प्रतिशत की छूट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्टेंड एलोन रोलिंग मिलों को ऊर्जा प्रभार में 9 माह तक के लिए 24 प्रतिशत की विशेष छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए इस अहम फैसले से छत्तीसगढ़ की 175 रोलिंग मिलों को लाभ मिलेगा।

पूर्व सीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर की अपील, देखें वीडियो
सीएम भूपेश बघेल सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत रोलिंग मिलों को 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक की कालावधि में खपत की गई बिजली की मात्रा पर देय ऊर्जा प्रभार में 24 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। इससे छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी को होने वाले हानि की प्रतिपूर्ति हेतु देय सब्सिडी राशि का राज्य शासन द्वारा अग्रिम भुगतान किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा 1 अप्रैल 2022 से लागू नई विद्युत की दरों से उत्पन्न परिस्थिति में राज्य में एचव्ही-4 टैरिफ संवर्ग में सम्मिलित स्टेंड एलोन रोलिंग मिलें, जो सीएसपीडीसीएल से बिजली प्राप्त कर रही हैं, को परिस्पर्धा में बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रियायती पैकेज के तहत यह विशेष छूट प्रदान की गई है।
2)

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी मात्र 0.8 प्रतिशत, सीएम ने रोजगार सृजन के लिए उठाए कई कदम


बता दें कि छत्तीसगढ़ में 175 रोलिंग मिलें हैं, जिनमें से रायपुर में 125 मिलें संचालित हैं। कोयला के दामों में लगातार वृद्धि और महंगी बिजली के चलते रोलिंग मिलों का संचालन प्रभावित हुआ है। रोलिंग मिलों के संचालन को बनाए रखने के लिए ऊर्जा प्रभार में छूट देकर विशेष राहत दी गई है, ताकि रोलिंग मिलों में काम करने वाले श्रमिकों को रोजगार मिलता रहे।
3)
यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >1)
यह भी पढ़ें

बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेल में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप का शानदार प्रदर्शन

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में रोलिंग मिलों को ऊर्जा प्रभार में 24 प्रतिशत की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.