यह भी पढ़ें
ऑनलाइन सट्टा : सट्टे के पैसे से क्लब खरीदा, सरगना सौरभ से सीधे जुड़ा था आरोपी नितिन
शनिवार को राजधानी के टैगोर नगर स्थित श्री लालगंगा पटवा भवन में इन्हीं प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। गौतम निधि लब्धि कलश रायपुर के प्रमुख कमल पटवा ने बताया कि देशभर से 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। तकरीबन डेढ़ घंटे चली इस बैठक में तय हुआ कि दान के रूप मे मिलने वाली रकम का किस तरह इस्तेमाल किया जाए कि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि गौतम कलश से उनके क्षेत्र में समाज के लोगों को किस तरह फायदा हो रहा है। इसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर मनीष गुप्ता ने भी समाज के लोगों को नेटवर्किंग और कम्युनिटी पर मार्गदर्शन किया। यह भी पढ़ें
भाजपा नेताओं का उग्र प्रदर्शन, 2 घंटे तक चक्काजाम से आम जनता हुई परेशान, पुलिस ने कहा करेंगे FIR
गौतम निधि फाउंडेशन नहीं निशुल्क बैंक है : ललित पटवा रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, गौतम निधि एक फाउंडेशन है। लेकिन, इसे गौतम निधि बैंक कहना ज्यादा उचित होगा जो निशुल्क काम करता है। इससे देश के सारे बैंकों को समझ आएगा कि गौतम निधि कैसा बैंक है। लोन के लिए सबसे पहले आवेदन भी इसी बैंक में आएंगे। ये इसलिए भी जरूरी है ताकि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मैसेज जाए कि पूरे भारत में जैन समाज किस तरह सेवा कार्य कर रहा है। आपकी प्रगति पर कोई संकोच करे तो उस राह को ही छोड़ दें: साध्वी शुभंकरा एमजी रोड की जैन दादाबाड़ी में चल रहे प्रवचन में शनिवार को साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि जब व्यक्ति का अंतिम समय आ जाता है तो वह भगवान को याद करता है। यह भी सौभाग्य की बात है कि किसी को अंतिम समय में प्रभु को याद करने का अवसर मिल जाता हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें अंतिम समय में मंत्रों का जाप भी कंझट लगता है। उन्होंने कहा, कोई आपकी प्रगति पर किसी को संकोच हो तो उसका त्याग कर दें।
यह भी पढ़ें