प्रदेश में फिर लगेगा दिव्य दरबार…. भिलाई आ रहे बागेश्वर धाम सरकार, नगर में गूंजेगी हनुमंत लीला
एयर ट्रैफिक और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी इससे बड़ा बूम आएगा। महानगरों की तर्ज पर यहां भी ज्वेलर्स, कारीगर और डिजाइनर एक छत के नीचे होंगे। खास बात ये है कि इस पार्क में हॉलमार्क सेंटर भी बनेगा। सराफा कारोबारी लंबे वक्त से इसकी मांग कर रहे हैं।मानसून में छाया बीमारी का कहर, सरकारी अस्पतालों में इन सुविधाओं की कमी से मरीजों की हो रही मौत
शहर में वर्ल्ड क्लास सेंटर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी पहले ही मुंबई, सूरत और कोलकाता का दौरा कर आए हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों को राज्य सरकार ने निरीक्षण के लिए भेजा था। इसके बाद तय किया जा चुका है कि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का डिजाइन कैसा रहेगा और लोगों की सुविधा के लिए यहां क्या जरूरी इंतजाम किए जाने हैं।जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में रुझान रखने वाले युवकों को अब तक सूरत, मुम्बई जैसे महानगरों की दौड़ लगानी पड़ती है। राजधानी में पार्क बनने युवाओं को इस दौड़ से राहत मिलेगी। बल्कि, अब दूसरे राज्यों के युवा और कारोबारी हमारे यहां आएंगे। पहले पंडरी बस स्टैंड में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनना प्रस्तावित था। नगर निगम की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे कृषि मंडी की जमीन में बनाने की मंजूरी दी। पिछले साल पूर्व विधायक इसके खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे। अब जाकर कोर्ट ने कृषि मंडी की जमीन पर पार्क बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है।
147 दिन की योगनिद्रा में भगवान विष्णु, इतने महीनों तक मांगलिक कार्यों पर लगा रोक, जानिए क्या करें..क्या ना करें
ये होगा फायदा1. मैन्यूफैक्चरिंग, डिजाइनिंग और हॉलमार्क सेंटर एक जगह आ जाएंगे। 2. होलसेल के साथ री-टेल कारोबार भी एक ही छत के नीचे आ जाएगा। 3. सदरबाजार पर व्यवसायिक भार कम होगा। ग्राहकों को भी सुविधा।