यह भी पढ़ें:
New Year Celebration: कोलाहल से दूर मनाए नए साल का जश्न, गोदावरी का यह विहंगम नजारा है बेहद खास बिना अनुमति के
कार्यक्रम आयोति करने, नशा करके गाड़ी चलाने, सड़क पर वाहनों की पार्किंग, ओवरटाइम, आदि की जांच की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए 600 से ज्यादा पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अधिकांश होटलों-रेस्टोरेटों में
पार्किंग की जगह नहीं रहती है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। तेलीबांधा के वीआईपी रोड, विधानसभा रोड, सिविल लाइन, मंदिरहसौद, माना आदि में कई होटल, पब और रेस्टोरेंट हैं। एएसपी शहर लखन पटले का कहना है कि सभी आयोजकों को अनुमति लेना होगा। सभी होटल, पब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली गई है। इस दौरान जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करना होगा। अन्यथा सत कार्रवाई की जाएगी।
आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति पहले से लें। शामिल होने वाले सेलीब्रेटी, संया आदि की जानकारी पुलिस को देनी होगी। जानकारी नहीं देने वाले होटल संचालकों-आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशेड़ियों और हुड़दंगियो पर नजर रखी जाएगी। चेकिंग पाइंटस में चौपहिया-दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जाएगी। नशा करके चलने पर कार्रवाई की जाएगी।-वीआईपी रोड सहित अन्य मुय मार्गो में चेकिंग पाइंट लगाकर शराब का सेवन करके वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाइजर से जांच की जाएगी।
सभी बार, होटल, कैफे, ढ़ाबा और रेस्टारेंट में माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मुय मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग कराते पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आउटर क्षेत्र के सभी बार, होटल, ढाबा में 31 दिसंबर की रात्रि 12.30 बजे से 1 बजे तक बंद होंगे। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। -सार्वजनिक स्थानों अथवा चौपहिया वाहनों के अंदर बैठकर शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
-कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीली पदार्थ पाए जाने पर होटल-पब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनके लायसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।
-टेक्नो पार्टियों के दौरान होटलों, फार्महाउस, कैफे, ढाबों में सूखा नशे की बिक्री होने पर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।