इस नए पद के स्वीकृत होने के बाद ही नए सिरे से भर्ती की जाएगी। वहीं पुराने स्वीकृत पद के 300 पद खाली है। दोनों को मिलकर देखा जाएं यो कुल 500 खली पद हैं इसके लिए सीधी भर्ती की जाएगी। हालांकि इस भर्ती के अटकने से बेरोजगार निराश है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शासन की ओर से भर्ती के लिए कोई आदेश नहीं आया हैं।
यह भी पढ़ें
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका, इस क्षेत्र में होगी 609 पदों के लिए सीधी भर्ती…..जानें Details
कम पड़ रहे स्टाफ Job Alert in Ambedkar Hospital: अंबेडकर अस्पताल 1996 में शुरू हुआ था। तब यहां 500 ब्रेड था इसी के हिसाब से सेटअप भी था। अब अस्पताल में 1256 बेड हो गए हैं। इस हिसाब से नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पड़ रही हैं। प्रबंधन ने बेड बढ़ने पर शासन को नए सेटअप के लिए प्रस्ताव भेजते रहे, लेकिन आदेश नहीं मिली। अब जाकर मांग की (Jobs Alert) तुलना में आधे पदों की भी स्वीकृति नहीं मिली है। इससे मरीजों के देखभाल से लेकर इलाज में सहूलियतें बढ़ जाएंगी। यह भी पढ़ें