इस नए पद के स्वीकृत होने के बाद ही नए सिरे से भर्ती की जाएगी। वहीं पुराने स्वीकृत पद के 300 पद खाली है। दोनों को मिलकर देखा जाएं यो कुल 500 खली पद हैं इसके लिए सीधी भर्ती की जाएगी। हालांकि इस भर्ती के अटकने से बेरोजगार निराश है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शासन की ओर से भर्ती के लिए कोई आदेश नहीं आया हैं।
कम पड़ रहे स्टाफ Job Alert in Ambedkar Hospital: अंबेडकर अस्पताल 1996 में शुरू हुआ था। तब यहां 500 ब्रेड था इसी के हिसाब से सेटअप भी था। अब अस्पताल में 1256 बेड हो गए हैं। इस हिसाब से नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पड़ रही हैं। प्रबंधन ने बेड बढ़ने पर शासन को नए सेटअप के लिए प्रस्ताव भेजते रहे, लेकिन आदेश नहीं मिली। अब जाकर मांग की (Jobs Alert) तुलना में आधे पदों की भी स्वीकृति नहीं मिली है। इससे मरीजों के देखभाल से लेकर इलाज में सहूलियतें बढ़ जाएंगी।
कई विभाग हो गए थे नर्स विहीन अस्पताल में नसों की भारी कमी थी, जो कुछ हद तक दूर हुई है। पिछले साल एक साथ 100 से ज्यादा नर्सों के ट्रांसफर के बाद कई विभाग नर्स विहीन हो गए थे। जिसके बाद संविदा में 70 व हाल ही में कलेक्टर दर पर 250 से ज्यादा नर्सों की भर्ती की गई है। इसके तहत अब अस्पताल में 500 के आसपास नर्स हो गई हैं। वहीं बात करें वार्ड ब्वाय की तो इनकी संख्या महज 70 से 80 है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।