यह भी पढ़ें
Viral Fever in CG: वायरल फीवर के साथ पेट दर्द और आंखों में इंफेक्शन के मरीज बढ़े, जिला व निजी अस्पतालों की ओपीडी फुल
National Handloom Day 2024: बुनकरों की हरसंभव मदद करेगी साय सरकार
मंत्री देवांगन ने कहा कि बुनकर विशेष तौर पर देवांगन समाज की श्रम शक्ति और ज्ञान शक्ति आज पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में विख्यात है। बीते 5 साल में बुनकरों का बहुत अहित हुआ, लेकिन अब भाजपा की विष्णुदेव सरकार में बुनकरों को हरसंभव मदद की जाएगी। आज इसकी शुरुआत हो रही है। देवांगन समाज आज संगठित समाज है और सभी मिलकर अपने क्षेत्र, समाज के किए कार्य कर रहे हैं। बता दें कि कार्यक्रम को डिप्टी सीएम अरुण साव व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, रामगोपाल देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन, कमल देवांगन, पदमा देवांगन सहित प्रदेशभर के बुनकर मौजूद थे। बता दें कि 07 अगस्त के अंक में पत्रिका ने जांजगीर-चांपा के बुनकरों पर केंद्रित समाचार ‘डिमांड घटने से चांपा के कोसे के कपड़ों की चमक पड़ी फीकी’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसमें बुनकरों को कोरोनाकाल के बाद रही समस्याओं को प्रमुखता से बताया गया था।
यह भी पढ़ें