रायपुर

Corona Update: छत्तीसगढ़ में 2,168 मरीजों ने कोरोना को दी मात, घर में मनेगी दीवाली

– प्रदेश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी- 24 घंटे में 2,168 मरीजों ने दी कोरोना को मात

रायपुरNov 14, 2020 / 12:01 am

Ashish Gupta

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus Cases in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को 1,548 लोगों में संक्रमण की पहचान की हुई, जबकि 2,168 मरीज स्वस्थ होकर दीवाली के एक दिन पहले घर लौटे। जो इन लोगों के लिए दीवाली का सबसे बड़ा तोहफा रहा। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2.9 लाख के पार जा पहुंची है, जबकि 1.86 लाख लोग कोरोना को हरा चुके हैं।

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को लौटाई जा रही रकम

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 18 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें 5 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे। सर्वाधिक 4 मरीज रायगढ़, उसके बाद 3 ने रायपुर में तोड़ा दम। अब मृतकों की संख्या 2,545 हो गई। प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा हो, मरीज कम मिल रहे हों, मगर मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। अक्टूबर और नवंबर में 1500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

बिहार में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने पटना पहुंचे CM भूपेश बघेल

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,09,288
एक्टिव- 19,221
डिस्चार्ज- 1,87,522
मौतें- 2,545

Hindi News / Raipur / Corona Update: छत्तीसगढ़ में 2,168 मरीजों ने कोरोना को दी मात, घर में मनेगी दीवाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.