रायपुर

पुलिस विभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी

प्रमोशन के बाद जल्द रमन सरकार द्वारा रिटायर किए गए शासकीय सेवकों की होगी बहाली।

रायपुरNov 21, 2019 / 05:41 pm

CG Desk

पुलिस विभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी

रायपुर। पुलिस मुख्यालय ने 16 प्रधान आरक्षकों एम. टी. (चालक-मेकेनिक) को सहायक उप निरीक्षक एम.टी. (चालक-मेकेनिक) के पद पर पदोन्नति दी है। अटल नगर, नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार सूची इस प्रकार है : –
रमन सरकार रिटायर किए गए शासकीय सेवकों की होगी बहाली
छत्तीसगढ़ में तत्कालीन रमन सरकार में जबरन रिटायर किए गए शासकीय सेवकों की बहाली हो सकेगी।अनिवार्य सेवानिवृत्त किए शासकीय सेवकों के अभ्यावेदनों पर विचार सरकार ने सभी विभागों दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्व करने पर छानबीन समिति की अनुशंसा पर अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए शासकीय सेवकों के द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों पर विचार किया जाए।
पुलिस विभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी
साथ यह भी कहा गया है कि यदि किसी प्रकरण में यह तय किया जाता है कि जिस व्यक्ति को अनिवार्य रूप से रिटायर किया है, उसे उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर विचारोपंरात पुनः सेवा में लिया जाए, तो अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति की तिथि तथा पुनः सेवा में लेने के बीच की अवधि का नियमितिकरण मूलभूत नियम54(ए) में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार किया जाए।

Click & Read More Chhattisgarh News.

सरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

यूपी से आए लोगों ने छत्तीसगढ़ के होटल में लिफ्ट का बटन दबाने की कर दी बड़ी गलती, ऐसे हुई मुखिया की गई मौत
पीएम मोदी के को सीएम ने किया ट्वीट कहा – ये तो देश से आपने नाइंसाफ़ी की है

आदिवासी नृत्य महोत्सव को सफल बनाने कैबिनेट मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी, मंत्री लखमा हरियाणा

63 वर्षीय बूढ़े को जज ने देखते ही सुनाया यह फैसला, चार साल के नाबालिग के साथ किया था ये घिनौना काम
6 दिन बाद भी नहीं मिला साढ़े 26 लाख की चपत लगाने वाले आरोपियों का सुराग, अब ये पैंतरा अपनाएगी पुलिस

राजधानी के इन इलाकों में अगले 5 दिनों तक रहेगी पानी की समस्या, 19 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी

Hindi News / Raipur / पुलिस विभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.