यह भी पढ़ें
बसुला से दम्पती पर हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर, 16 साल की बेटी हुई घर से गायब
राज्य स्पर्धा में आधार पर चयनित 16 सदस्यीय प्रदेश की टीम में 15 रायपुर के खिलाड़ियों ने जगह बनाई। वहीं, टीम में दुर्ग के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है। स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को (Yoga Tournament) योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक (खेल) अनिल मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी आईपी वर्मा, संजय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पीटीआई व खिलाड़ी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्पर्धा में उतरेगी राज्य स्पधार् के आधार पर चयनित प्रदेश की 16 सदस्यीय दोनों (Yoga Tournament) वर्गों की टीम अब 18 से 20 जून तक भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें