यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान यास का आंशिक असर, ओडिशा-झारखंड से सटे जिलों में होगी भारी बारिश
रेलवे के अनुसार खतरनाक तूफान पश्चिम और पूर्वी तटीय इलाकों में टकराने की सूचना है। इसे देखते हुए अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे से हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें हों या फिर रायपुर से वाल्टेयर और बिलासपुर के रास्ते जगन्नाथपुरी जाने और आने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों के यात्री जिन्होंने रायपुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों के टिकट आरक्षण केंद्रों से रिजर्वेशन कराए थे, वे तेजी से अपना टिकट कैंसिल कराकर यात्रा स्थगित कर रहे हैं।यह भी पढें: Nautapa 2021: नौतपा में धरती के काफी नजदीक आ जाता है सूर्य, नौ दिन इन बातों का रखें खास ध्यान
ई-टिकट के अलग आंकड़े
रेलवे में सबसे अधिक यात्री ई-टिकट पर ही सफर करते हैं। काउंटर से रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या लगातार कम हुई है, क्योंकि ऑनलाइन ई-टिकट का चलन तेजी बढ़ा है। इसलिए रेल डिवीजन स्तर पर केवल काउंटर टिकट बनाने और कैंसिल होने के आंकड़े रखे जाते हैं। जबकि ई-टिकट कैंसिलेशन के मामले अलग हैं, जिसका लेखा-जोखा रेलवे की आईआरसीसीटीसी रखता है।
29 मई तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार के अनुसार ट्रेनें कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरा रिफंड किया जा रहा है। गर्मी के पीक यात्री सीजन में ऐसा पहली बार है, जब बड़ी संख्या में रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हुए हैं। जबकि इन दिनों में रिजर्वेशन टिकट की हमेशा मारामारी की स्थितियां रहती हैं, परंतु खतरनाक चक्रवाती तूफान के कारण ट्रेन परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है।