पुलिस के मुताबिक ग्राम डूंडा निवासी अखिलेश दास भारती की आंबेडकर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड चमनलाल सिन्हा से पहचान थी। चमनलाल लोगों को आंबेडकर अस्पताल में नौकरी लगवा देने का झांसा देता था। (raipur news in hindi) वह कहता था कि उसका भाई आंबेडकर अस्पताल में बड़े पद पर है। यही झांसा देकर उसने अखिलेश और उसकी पत्नी को दिया।
नहीं लौटाया रुपए तो की शिकायत उसने टेक्नीशियन पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 78 हजार रुपए ले लिए। अखिलेश के अलावा आरोपी ने 12 से ज्यादा लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ली है। किसी से एक लाख, तो किसी से 50 हजार रुपए। रकम लेने के बाद भी आरोपी ने नौकरी नहीं लगाई, (raipur crime news) तो पीड़ितों ने उससे रकम वापस मांगनी शुरू की। आरोपी ने रकम वापस करने से भी इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ितों ने मुजगहन थाने में की। (cg raipur news) पुलिस ने चमनलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने चमन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।