रायपुर, बिलासपुर से नई दिल्ली जाने वाली जिन ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, उन्हीं ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं। संपर्क क्रांति, गोंडवाना, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कई दिनों तक नहीं चलेगी। इससे यात्रियों के सामने हवाई जहाज के अलावा दूसरा और कोई विकल्प नहीं। इन ट्रेनों के कैंसिलेशन से हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट कैंसिल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत, टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार….हुआ हादसे का शिकार
जानिए…कौन सी ट्रेनें कब-कब रहेगी रद्द – दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।– नई दिल्ली तरफ से: 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस: 19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– उधमपुर से: 21 एवं 28 सितंबर को 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: 16 एवं 28 सितंबर को 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– अमृतसर से: 18 एवं 30 सितंबर को अमृतसर से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– गोंडवाना एक्सप्रेस: 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितंबर को 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– रायगढ़ से: 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रायगढ़ से 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस: 19, 22 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।
– निज़ामुद्दीन : 20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस: 20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– उधमपुर से: 21 एवं 28 सितंबर को उधमपुर से 20848 उधमपुर-दुर्ग-एक्सप्रेस रद्द रहेगी।