रायपुर

1000 मंतातरित लोंगों को घर वापसी कराएंगे बागेश्वर बाबा, हिन्दू धर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- जाती नहीं सनातनी कहो…

Bageshwar Baba Katha In Raipur : बागेश्वर बाबा एक हजार मंतारित लोंगो की हिन्दू धर्म मेंं वापसी कराएंगे।

रायपुरJan 27, 2024 / 01:45 pm

Kanakdurga jha

Bageshwar Baba Katha In Raipur : राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी, कोटा में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धिरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के हनुमंत कथा का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आज आखरी दिन है। बागेश्वर बाबा आज मंतारित लोंगो के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में बाबा एक हजार मंतारित लोंगो की हिन्दू धर्म मेंं वापसी कराएंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता व मंतातरित लोगों की घर वापसी के अभियान में लगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें

कोल स्कैम में 36 लोंगों के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व विधायक, मंत्री समेत IAS के नाम शामिल… अब होगी जेल ?





मंतातरित लोगों को हृदय से अपनाएं – बागेश्वर बाबा

Bageshwar Baba Katha In Raipur : मीडिया से चर्चा के दौरान बागेश्वर बाबा ने मंतातरित लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं समाज से मंतातरित लोगों को हृदय से अपनाने की बात कही है। बाबा बोले – हमारा उद्देश्य केवल घर वापसी करवाना नहीं बल्कि उन्हें हृदय से अपनाना और सनातनी धर्म का ग्यान देना है।

Hindi News / Raipur / 1000 मंतातरित लोंगों को घर वापसी कराएंगे बागेश्वर बाबा, हिन्दू धर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- जाती नहीं सनातनी कहो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.