गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त में पहले सांसद के ड्राइवर और फिर पीएसओ संक्रमित पाए गए थे। दो बार जांच में सांसद सोनी की रिपोर्ट नेगेटिव थी। सोमवार को प्रदेश में 1,987 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। तो वहीं 2,083 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26,654 रह गई है। हालांकि प्रदेश में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की जान गई। जिलों ने पुरानी मौतों की जानकारी भेजी है।
कोरोना काल में रावण का कद घटा, बौने रावण को जलाने में किसी की रुचि नहीं
एसीएस ने की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें आने वाले दिनों सैंपलिंग, टेस्टिंग को बढ़ाने की बात कही। तो मौतों के कारणों की समीक्षा की। कहा कि जिले मौतों की सूचना 24 घंटे में राज्य को भेजें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत निगरानी करने जिले कलेक्टरों, सीएमएचओ को फिर से पत्र जारी करने निर्देश दिए गए।
5,000 से अधिक संक्रमित मरीजों वाले जिले
रायपुर- 39,089, दुर्ग- 14,535, रायगढ़- 10,642, राजनांदगांव- 10,463, बिलासपुर- 9,958, जांजगीर चांपा- 8,701, कोरबा- 6,528, बस्तर 5,441
ये भी पढ़ें: KBC क्विज में लकी ड्रा का ऑफर देकर लाखों की ठगी, पाकिस्तानी एंजेटों के थ्रू इंडिया में चल रहा था नेटवर्क