दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जज आएंगे
यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को नया रायपुर स्थित एक रिजार्ट में मनाया जाएगा। दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक चलने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज अनिरूद्ध बोस होंगे। विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा डिग्री प्रदान करेंगे।14 छात्रों को 36 गोल्ड बटेंगे
दीक्षांत समारोह में कुल 150 बीएएलबी (ऑनर्स) स्टूडेंट्स को डिग्री दी जानी है, जिनमें से 110 छात्र मौके पर रहेंगे। इसी तरह एलएलएम के 90 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जानी है जिनमें से 57 शामिल होंगे। जो नहीं आ पाएंगे उन्हें डिग्री भेजी जाएगी। तीन पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्री मिलेगी। इस अवसर पर 12 यूजी और 2 पीजी छात्रों को 36 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।
इसलिए कम हैं पीएचडी स्कॉलर
रजिस्ट्रार विपन कुमार ने बताया कि शिक्षकों के कमी के चलते पीएचडी स्कॉलर्स कम हैं। जब यूनिवर्सिटी खुली तब असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की संख्या 29 थी। इसके बाद बढक़र 53 हो गई थी। अभी 43 है। आने वाले दिनों में शिक्षकों बढ़ोतरी होगी और शोध छात्रों में भी बढ़ोतरी होगी।