रायगढ़. महात्मा गांधी मार्ग शीतला माता मंदिर में सोमवार की सुबह महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। नए वर्ष की पहली पूजा मरवाड़ी समाज के लोगों के द्वारा शीतला माता की होती है। इस दिन मारवाड़ी समाज के लोग अपने घरों में चुल्हा नहीं जलाते है। इस दिन वे अपने घर का बासी खाना खाते है और विधि विधान से पूजा अर्चना करते है। शीतला माता की यह कहानी बहुत पुरानी है। लोगों के बीच मान्यता है कि एक बार शीतला माता ने सोंचा कि चलो आज देखूं कि धरती पर मेरी पूजा कौन करता है, जो मुझमे विश्वास करता है।