एक प्लान के तहत पत्नी, विवाद कर मायके गई। प्रेमी की मदद से पति को मारने का प्लान रचा। एक लाख रुपए की सुपारी देकर 40 हजार रुपए का भुगतान भी एडवांस के रुप में दिया। पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर सबसे पहले उसके प्रेमी फिर हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिससे पूरा मामला पानी की तरह साफ हो गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित 4 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज गिरफ्तार किया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसी हरीश राठौर ने इसकी जानकारी दी। तमनार के आमगांव में जेपीएल मैकेनिकल इंजीनियर की देर रात घर में घुस कर हत्या करने के मामले में जिस बात का शक था, आखिरकार वहीं हुआ। विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने व उसके बाद इंजीनियर पति की हत्या के बाद पुलिस को शुरुआत से ही पत्नी की भूमिका संदिग्ध लग रही थी। पर सबूत के अभाव में पुलिस भी उसे सीधे पूछताछ करने से परहेज कर रही थी। पर हत्या से जुड़े एक के बाद एक कड़ी को जोडऩे की जब पहल हुई तो घर की बहू का असली चेहरा सामने आया।
करवा दी हत्या
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2012 में परिजनों ने धूमधाम से शिवम मिश्रा की शादी ओडि़शा के सुंदरगढ़ निवासी युवती से की थी। पर शादी के कुछ साल बाद ही पत्नी, विवाह के दौरान बताए जाने वाले कसमें वादे व सात फेरों का भूल कर कंप्यूटर ऑपरेटर को दिल दे बैठी। जिसकी वजह से आगे चल कर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।
एक ने दिखाया टार्च, दूसरे ने चलाई कुल्हाड़ी, तीसरा था घर के बाहर
पूछताछ में कान्हा ने बताया कि जब इंजीनियर की पत्नी व उसकी प्रेमिका ने पति को रास्ते से हटाने की बात कही। तब कान्हा, सूरज व चनेश को अपनी बाइक पर आमपाली ले गया। घर अंदर प्रवेश करने के बाद चनेश ने मोबाइल टार्च दिखाया। तब सूरजभान ने नींद में सोए शिवम के गर्दन पर टांगी से वार कर हत्या की। जबकि कान्हा, शिवम के घर के बाहर बाइक लेकर दोनों अपराधियों के आने का इंतजार कर रहा था। उनके बाहर आते ही तीनों बाइक से भाग गए। रास्ते में खून से सनी कुल्हाड़ी को केलो नदी में धो कर सबूत मिटाने की पहल की गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले को बारीकी से जांच की और मोबाइल, कुल्हाड़ी, गमछा, नकदी सहित कई अन्य सामान को जब्त किया है।
कॉल डिटेल से पकड़ी गई पत्नी
पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए सबसे पहले मृत इंजीनियर के पत्नी के कॉल डिटेल को खंगाला। जिसमें पत्नी द्वारा कान्हा के नंबर पर लगातार संपर्क में बने रहने की बात सामने आई। तब पुलिस ने कान्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामला स्पष्ट हो गया। पुलिस ने मास्टर माइंड पत्नी सहित 4 को जेल भेज दिया है।