उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जिसके चलते आसमान में बादल छाए होने के कारण मौसम में उमस भर गया है। रविवार (Monsoon) की रात में हल्की बारिश हुई। वहीं सुबह होते तक बुंदाबादी बारिश होते रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। इसके साथ ही सोमवार को पूरे दिन कभी धूप तो कभी बादल का दौर चलता रहा।
वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 78 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, जिसके प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊचाई तक बना हुआ है। जिसके चलते आसमान में बादल छाया हुआ है। वहीं मंगलवार (Rain) को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
Weather Alert: सोमवार को जिले के कुछ हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। जिसको लेकर किसानों की चिंता फिर से बढ़ने लगी है। क्योंकि इन दिनों जिले में बड़ी मात्रा में बागवानी फसल लगाया गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो इन फसलों को काफी नुकसान होगा। साथ ही अब गेंहू का फसल भी तैयार होने की कगार पर है, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश होने से फसल के गिरने की संभावना है। ऐसे में किसानों का कहना है कि अगर गेंहू का फसल गिर जाता है तो उसका दाना मार खा जाएगा, जिससे काफी नुकसान का सामना करना पडे़गा।
सेहत पर भी असर IMD Update’s: लगातार मौसम में दबालव होने के कारण लोग सर्दी-जुकाम के चपेट में आने लगे है। क्योंकि कभी बादल तो कभी तेज धूप होने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। वहीं इन दिनों ज्यादातर लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत आ रही है, जिससे सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर लोग कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। वहीं डाक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे में बच्चें व बुजुर्गों को सर्तक रहने की जरूरत है।