इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रैरुमाखुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूपखना फिटिंगपारा निवासी समयनाथ मांझी पिता घुराउ मांझी (48) अपने वार्ड का वार्ड पंच है। (cg raigarh news) गुरुवार की दोपहर अपने घर के सामने बैठकर गोपीराम मांझी के साथ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान भालूपखना गांव का बुधराम मांझी भी आया गया। वहीं तीनों में बात होने लगी। (cg crime news) वहीं पूर्व में पंच समयनाथ बुधराम को 25 हजार रुपए उधार दिया था और बदले में उससे खेत लेकर खेती करता था। इसी बात पर समयनाथ और बुधराम के बीच बातचीत शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें
Train Alert : रायपुर से अंतागढ़ के लिए ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, सप्ताह में इतने दिन चलेगी ट्रेनें, देखें शेड्यूल
इससे बुधराम समयनाथ से अपना खेत वापस मांगने लगा और यह कहने लगा कि मुझे मेरा खेत दे दो मैं 25 हजार रुपए आंगनबाड़ी सहायिका से लेकर वापस दे दूंगा। (cg raigarh news) इसी दौरान वहीं से आंगनबाड़ी सहायिका प्रभा एक्का पति गिलबर्ट टोप्पो (38) निवासी ग्राम भालूपखना फिटिंगपारा गुजर रही थी। उसे देखकर समयनाथ ने बुधराम को कहा ये लोग तेरे को भड़काते हैं तो भड़क जाता है और फिर मेरे पास आकर यह सब बात करता है। यह भी पढ़ें
PRSU Entrance exam : रविवि प्रबंधन ने जारी की सूचना, एडमिशन के लिए केंद्र में जाकर मोबाइल से देना होगा परीक्षा, जानिए डिटेल्स
समयनाथ की बात आंगनबाड़ी सहायिका ने सुन ली, जिससे आग बबुला होते हुए समयनाथ का कॉलर पकड़कर पिटाई करने लगी। जिससे समयनाथ का टी-शर्ट भी फट गया। (raigarh news)इस दौरान घर के बाहर हल्ला सुनकर समयनाथ की पत्नी बाहर निकली और मामला को शांत कराया। ऐसे में खुद को अपमानित महसूस करते हुए समयनाथ गुमसुम हो गया था और शाम को समयनाथ ने चुनरी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। (cg news) साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक एक सुसाईट नोट भी छोड़ा है जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जांच के बाद मामला का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें