15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को 20 घंटा देरी से पहुंचेगी उत्कल एक्सप्रेस

0 यात्री ट्रेनों की चाल में सुधार नहीं होने से यात्री हो रहे हलाकान0 कभी मेंटेनेंस तो कभी कोहरे का दे रहे हवाला

3 min read
Google source verification
raigarh

रविवार को 20 घंटा देरी से पहुंचेगी उत्कल एक्सप्रेस

रायगढ़. बिलासपुर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों की चाल इस कदर बिगड़ी हुई कि कभी अपने निर्धारित समय से एक दिन बाद अपने गंतब्य तक पहुंच रही है, वहीं जोन के अंदर चलने वाली ट्रेने भी चार से छह घंटा देरी से पहुंच रही है, जिससे यात्री समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते अब ट्रेन में सफर करने से भी लोग कतराने लगे है।
गौरतलब हो कि विगत एक साल से रेलवे विभाग द्वारा कभी लाईन मेंटेनेंस तो कभी दोहरीकरण कार्य के चलते लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा था, जिससे अब लगभग कार्य समाप्ति की ओर पहुंचने के बाद ट्रेनों का परिचालन तो शुरू किया गया है, लेकिन इन ट्रेनों के अपने गंतब्य तक पहुंचने के लिए कोई निर्धारित समय नहीं है, जिससे कभी चार से छह घंटा देरी से चलती है तो कभी एक दिन बाद अपने गंतब्य तक पहुंच रही है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान ट्रेन नंबर १८४७८ ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का रायगढ़ स्टेशन में पहुंचने का समय दोपहर 11.24 बजे है, लेकिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 घंटा देरी से चल रही है, जिससे इसको शनिवार को पहुंचना था, लेकिन लेट-लतीफी के चलते एक दिन बाद रविवार को सुबह 10 बजे तक पहुंचने की बात कही जा रही है। ऐसे में जो यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं वे तो परेशान हो रही रहे हैं, लेकिन जिन यात्रियों को सफर करना है, वे भी अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेनों के नहीं आने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है। जिससे नौकरी पेशा वालों के लिए काफी मुसीबत हो गया है। वहीं जोन के अंदर से चलने वाली ट्रेनों की भी यही स्थिति है, जिसके चलते अब यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आ रही है, जिससे रेलवे को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अधिकारी दे रहे अलग-अलग हवाला
इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से बात की जाती है तो कभी कोहरे तो कभी रैक या मेंटेनेंस का हवाला देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इन यात्री ट्रेनों को समय से चलाने किसी भी तरह का कारगर प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा याता करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं ऋषिकेश से पुरी तक चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस की चाल विगत छह माह से बिगड़ी हुई है, जिससे कभी शाम को तो कभी दूसरे दिन पहुंच रही है। जिससे पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जोन के अंदर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति
गौरतलब हो कि जोन के अंदर से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रेलवे विभाग समय से संचालित नहीं कर पा रहा है। जिससे रायगढ़ से बिलासपुर व रायपुर तक जाने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि देखा जाए तो जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ से अपने निर्धारित समय से छुटती है, लेकिन अपनें गंतब्य तक जाते-जाते चार से पांच घंटा देरी से पहुंचती है। ऐसे में हर दिन रात १० बजे पहुंचने की बजाय कभी डेढ़ बजे तो कभी दो बजे रात को पहुंच रही है, जिससे इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या नाममात्र के रह गया है। वहीं साउथ बिहार एक्सप्रेस भी दुर्ग से समय से चलती है, लेकिन रायगढ़ पहुंचने का समय दोपहर १२ बजे है, लेकिन हमेशा डेढ़ से दो बजे के बीच पहुंचती है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि अपनें गंतब्य तक जाने के लिए लोग पहले से टिकट बुक करा लेते हैं, जिससे मजबूरीवश स्टेशन में बैठ रहे हैं। वहीं रेलवे विभाग मालगाडिय़ों को प्रभावित न करते हुए दिनों-दिन इसकी संख्या में इजाफा कर रहा है, और यात्रियों गाडिय़ों को लगातार रद्द कर रहा है। जिससे कभी घंटो देर से कभी दूसरे दिन पहुंच रही है।