दो शराबी युवक ने इस कालोनी में रात में मचाया आतंक, रॉड, डंडा व ईंट से आधा दर्जन बेगुनाहों को पीटा
रायगढ़. शराब के नशे में दो युवकों ने भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के छवि पटेल कॉलोनी में बीती रात आतंक मचाते हुए करीब आधा दर्जन बेगुनाह लोगों की हाथ-मुक्का, रॉड, डंडा व ईंट से पिटाई कर दी। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506बी, 232, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरूषोत्तम यादव पिता भकुर्रा यादव (44) ग्राम अमनदुला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। कुछ सालों ने वह भूपदेवपुर स्थित छवि पटेल कॉलोनी में रह कर मोनेट इस्पात में जेसीबी चलाने का काम करता है।
सात जून की रात करीब 9 बजे पुरूषोत्तम खाना खाकर गर्मी से राहत पाने के लिए टहलने निकला था। वहीं कॉलोनी के बाहर बरामदे में बैठा हुआ था। तभी मोहल्ले का चन्द्रप्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे व सलिहाभाठा निवासी इसका दोस्त करन राठिया दोनों वहां पर आए। इसके बाद पुरूषोत्तम को रात 9 बजे के बाद बाहर नहीं निकलना है कह कर गाली-गलौज करने लगे। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए कॉलोनी के अंदर ले गए। मारपीट और हो-हल्ला सुन कॉलोनी में रहने वाला मनहरण भारद्वाज घर से बाहर निकल कर देखा तो दोनों युवक पुरूषोत्तम को पीट रहे थे।
ऐसे में मनहरण बीच-बचाव करने गया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी कृष्णा ने पास में पड़े ईंट को उठाकर मनहरण के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे मनहरण को गंभीर रूप से चोट आई है। घटना को देख मार खाने वाले लोगों के घर की महिलाएं बाहर आईं और हाथ-पांव जोड़कर आरोपियों से विनती की तो वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
कुछ देर में रॉड व डंडा लेकर आए आरोपियों के जाने के बाद भयभीत पीडि़त परिजनों ने कॉलोनी के शटर को बंद करना चाहा। उसी समय दोनों आरोपी रॉड व डंडा लेकर वहां फिर से पहुंच गए। इसके बाद शटर को जबरदस्ती उठाकर अंदर प्रवेश किए और पुरूषोत्तम को घर से निकाल कर बुरी तरह पीटने लगे। पुरूषोत्तम को मार खाता देख उसका बेटा गौतम व दामाद माखन बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनकी भी बेदम पिटाई कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
डर के साए में कॉलोनीवासी बेवजह कॉलोनी अंदर घुस कर घर से निकाल कर बुरी तरह मारपीट करने की इस घटना के बाद से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है। कुछ लोग कॉलोनी से बाहर निकलने से डर रहे हैं तो कुछ लोग कॉलोनी के अंदर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ जाते, तब तक लोगों को चैन नहीं मिलेगा।
-छवि पटेल कॉलोनी अंदर घुसकर आतंक मचाने व मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी जोर-शोर से पतासाजी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- चंदन नेताम, जांच अधिकारी
शहर की खबरें:
Hindi News / Raigarh / दो शराबी युवक ने इस कालोनी में रात में मचाया आतंक, रॉड, डंडा व ईंट से आधा दर्जन बेगुनाहों को पीटा